रात में प्रेमिका के घर में घुसा युवक, कमरे से आई आवाज तो जाग गए घर वाले, फिर जो हुआ

Agency:Hindi
Last Updated:February 16, 2025, 23:20 IST
भीलवाड़ा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स का विवाहित महिला से पुराना प्रेम प्रसंग था और एक रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर में चला गया. दोनों की आवाजें सुनकर घर वाले जाग गए. प्रेमी …और पढ़ें
भीलवाड़ा में गांव वालों ने प्रेमी का पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया.
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा में प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा और पीटा।प्रेमी ने भागने के लिए प्रेमिका के कपड़े पहने।पुलिस ने प्रेमी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
भीलवाड़ा. जिले के सरदार जी का खेड़ा गांव में विवाहिता प्रेमिका से मिलने उसके घर जाना एक प्रेमी को इतना ज्यादा भारी पड़ गया. जब प्रेमी युवक अपने प्रेमिका के पास था तभी घरों वालो की नींद खुल गई और जिसके बाद प्रेमी युवक आनन-फानन में प्रेमिका के ही कपड़े पहनकर भागने लगा. ऐसे में महिला के वेश में जाता देख ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. उनका गुस्सा इतने में शांत नहीं हुआ इसके बाद उन्होंने प्रेमी युवक के हाथ-पैर बांध के उसके सिर के बाल काट दिए.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मांडलगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया है. पुलिस का कहना है कि प्रेमी युवक ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो की जांच हो रही है. इसमें कुछ लोग युवक को पीटते और आवाज लगाते दिख रहे हैं. इन लोगों से पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मंडप में घोड़ी पर बैठकर आया दूल्हा, दुल्हन के सामने हुआ कुछ ऐसा, चीख पुकार मची, रोने लगे घराती-बराती
ये भी पढ़ें: OMG! छू, छू, छू…, भाभी का इतना बोलते ही 2 ननदों के साथ जो हुआ, दहल गई पुलिस
प्रेमिका का घाघरा पहनकर भाग रहा था प्रेमीमहुआ गांव निवासी पिंटू की मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सरदार जी का खेड़ा गाँव की एक विवाहिता से प्रेम संबंध था. इसके कारण देर रात को अंधेरे में वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया. जब वह प्रेमिका के साथ उसके कमरे में था तभी परिजनों की नींद खुल गई. इस दौरान शोर शराबा हो गया तो यह सुनकर प्रेमी पिंटू अपनी प्रेमिका के कपड़े (घाँघरा-लुगड़ी) पहनकर भागने लगा ताकि उसको कोई भी व्यक्ति पहचान नहीं पाए लेकिन तब तक ग्रामीण जाग गए थे और भागते प्रेमी पिंटू को पकड़ लिया. इस दौरान आसपास पड़ोसियों ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए उसके बाल भी काट दिए. उसके बाद मौके पर पहुंची मांडलगढ़ थाना पुलिस ने प्रेमी पिंटू को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 16, 2025, 23:20 IST
homerajasthan
रात में प्रेमिका के घर में घुसा युवक, कमरे से आई आवाज तो जाग गए घर वाले, फिर..