Entertainment
22 साल में 30 फ्लॉप! लोग समझने लगे बूढ़ा शेर, फिर 1 फिल्म से मचाया कोहराम, लूट लिया बॉक्स ऑफिस

06
सनी देओल को इस दरमियान ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी हिट फिल्मों में देखा गया, लेकिन इसमें उनके अलावा धर्मेंद्र और बॉबी देओल भी अहम रोल में थे. उनकी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में ‘ब्लैंक’, ‘चुप’, ‘भैयाजी सुपरहिट’, ‘यमला पगला दीवाना फिर से’, ‘पोस्टर बॉयज’, ‘मोहल्ला अस्सी’ शामिल हैं. (फोटो साभार: IMDb)