Former Minister Vishwendra Singh’s Twitter Account Deactivated – पायलट के खास सिपहसालार का ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट, कांग्रेस में चर्चा का विषय

ट्विटर पर सर्वाधिक सक्रिय रहने वाले पूर्व मंत्री विश्ववेंद्र सिंह के ट्विटर इन दिनों हैं शांत

जयपुर। चाहे राजस्थानी साफे को लेकर अभियान चलाना हो, या सरकार के किसी मंत्री, विधायकों या नौकरशाहों पर ट्विटर के जरिए शब्दों से हमला हो या फिर राजस्थानी मूछों के जरिए बात राजस्थानी आन बान शान की बात रखनी है हो, या विपक्षी दलों के नेताओं की तारीफ करना हो ।
राजस्थान का एक टि्वटर अकाउंट ऐसा था जो अपने ट्वीट की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहता था। ये ट्विटर अकाउंट है पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खास सिपहसालार और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंहका, जिनके ट्विटर पर विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के भी नेताओं की नजर रहती थी। लेकिन इन दिनों विश्वेंद्र सिंह का टि्वटर अकाउंट शांत है।
इसके पीछे असली कारण अभी सामने नहीं आया है लेकिन कहा जा रहा है कि किसी तकनीकी कारणों के चलते उनका ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है। सूत्रों की माने तो विश्वेंद्र सिंह का ट्विटर अकाउंट कई एडमिन ऑपरेट कर रहे थे और विश्वेंद्र सिंह का अकाउंट क्योंकि वेरीफाइड अकाउंट था।
ऐसे में एडमिन ज्यादा होने के चलते ट्विटर ने यह निर्णय लिया है। तो वहीं कुछ जानकर यह भी कह रहे हैं कि खुद विश्वेंद्र सिंह ने ट्विटर से कुछ दिन का ब्रेक लिया है इसलिए उन्होंने अपना टि्वटर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है।भले ही कारण कोई भी हो लेकिन हकीकत यह है कि राजस्थान में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों में विश्वेंद्र सिंह खासे मशहूर भी हैं और उनके अकाउंट के ट्वीट का राजनीतिक और गैर राजनीतिक वर्ग इंतजार भी करता था।