tom moody five prediction on ipl 2024 auction most expensive player | IPL 2024 ऑक्शन में कौन बिकेगा सबसे महंगा और किसे नहीं मिलेगा खरीदार, दिग्गज ने की 5 बड़ी भविष्यवाणी

नई दिल्लीPublished: Dec 18, 2023 03:19:05 pm
IPL Auction 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन को लेकर पांच भविष्यवाणी की हैं। उन्होंने दावा किया है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया के मिडिल आर्डर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को खरीदार नहीं मिलेगा। वहीं, मिचेल स्टार्क सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी होंगे।
IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के लिए कल 19 दिसंबर को दुबई में खिलाडि़यों का ऑक्शन आयोजित किया जाएगा। सभी की नजर इस मिनी ऑक्शन पर टिकी हैं कि किस खिलाड़ी की किस्मत चमकेगी और कौन से प्लेयर्स के सपने अधूरे रह जाएंगे। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन को लेकर पांच भविष्यवाणी की हैं। उन्होंने दावा किया है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया के मिडिल आर्डर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को खरीदार नहीं मिलेगा। वहीं, मिचेल स्टार्क सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी होंगे।