Twitter’s headquarters may move out from San Francisco | Twitter का हेडक्वार्टर्स हो सकता है शिफ्ट, Elon Musk ने दिया हिंट
जयपुरPublished: May 25, 2023 11:40:44 am
Twitter’s Big Possible Change: ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को में स्थित हेडक्वार्टर्स के बारे में जल्द ही एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है। हाल ही में एलन मस्क ने इस बारे हिंट दिया।
Twitter Headquarters
ट्विटर (Twitter) को दुनिया के सबसे लोकप्रिय और ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक माना जाता है। दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही ट्विटर को काफी प्रभावी भी माना जाता है। ट्विटर की इन्हीं सब खूबियों को देखते हुए एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले साल 27 अक्टूबर को ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था। ट्विटर को खरीदने के बाद एलन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही कंपनी में भी कई बदलाव करने शुरू कर दिए। बदलावों का यह दौर अभी भी जारी है और आगे भी जारी रहने वाला है। आगे जाकर ट्विटर में एक और बड़ा बदलाव आने की संभावना है।