विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच अनबन की अफवाहें, फैंस चिंतित

Last Updated:May 11, 2025, 12:55 IST
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच अनबन की खबरें वायरल हो रही हैं. अवनीत कौर की फोटो लाइक करने के बाद से कपल के बीच तनाव की अटकलें हैं. हाल ही में दोनों को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया जिस दौरान उनके बीच…और पढ़ें
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली का वीडियो वायरल.
हाइलाइट्स
विराट-अनुष्का के बीच अनबन की खबरें वायरलएयरपोर्ट पर अनुष्का ने विराट को पीछे छोड़ाफैंस कपल के बीच सुलह की उम्मीद में
नई दिल्ली. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो बीते दिनों काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो को देखकर कपल के फैंस कयास लगा रहे थे कि दोनों के बीच में अनबन चल रही है. विराट कोहली पिछले हफ्ते अवनीत कौर की फोटो लाइक करने की वजह से चर्चा में बने हुए थे. एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो लाइक करने के बाद विराट ने एक स्टोरी शेयर कर लिखा था कि वो इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की गलती थी.
इस बीच जब विराट-अनुष्का का वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक्ट्रेस अपने पति से नाराज नजर आईं, तो सोशल मीडिया पर फैंस कई तरह के कयास लगाने लगे. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए कयास लगा रहे थे कि अवनीत की फोटो लाइक करने के बाद से कपल के बीच शायद सबकुछ ठीक नही है.
– VIRAT KOHLI & ANUSHKA SHARMA TOGETHER AT MUMBAI TODAY. ❤️ (Filmygyan).
– SEEMS LIKE SOMETHING BIG IS COMING?
– LET’S WAIT FOR OFFICIALS?#ViratKohli#anushkasharma#viratkohliretirement#IndianArmypic.twitter.com/GFEn2JpAOr
— Nitesh Prajapati (@itsmenitesh004) May 10, 2025