VIDEO: एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे… धोनी ने किया इकोनॉमी क्लास में सफर, लोग बोले- Man of simplicity

हाइलाइट्स
एमएस धोनी आईपीएल के बाद रांची लौट चुके हैं उन्होंने बेंगलुरु से फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में सफर किया
नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर फैंस का दिल जीता है. धोनी को इकोनॉमी क्लास में सफर करता देख लोग उनकी तारीफ में कसीदे गढ़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में माही फ्लाइट के अंदर इकोनॉमी क्लास में सफर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं वह अपना सामान भी खुद ही रख रहे हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले धोनी की टीम इस बार प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई. करो या मरो मैच में उसे आरसीबी ने हराकर बाहर कर दिया. धोनी इस सीजन चोट से जूझते नजर आए. हालांकि जब भी वह मैदान पर उतरे, माही ने चौकों और छक्कों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल उसमें 42 वर्षीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को देखकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. लोगों ने माही की तालियों की गड़गड़ाहट से वेलकम किया. लोग अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ओह माही! ओह माही! मिसिंग.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ मैन ऑफ सिम्पलिसिटी.’
Man of simplicity https://t.co/lRLWJ0GXwo
— Sathiya || சத்தியா (@imsathiyaseelan) May 23, 2024