वैभव सूर्यवंशी ने वैशाली में की थी तूफानी शतक की प्रैक्टिस, बिहार के रणजी प्लेयर्स ने सुनाया किस्सा

Last Updated:May 02, 2025, 15:35 IST
Vaibhav Suryavanshi News: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को हुई. 18 अप्रैल तक ऐसा लगा कि इस बार सब कुछ शांत शांत सा रहेगा. लेकिन 19 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 14 साल के एक लड़के के डेब्यू ने तूफान ला द…और पढ़ेंX
इसी मैदान में कभी वैभव ने तीन महीने तक किया था मेहनत
हाइलाइट्स
IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक लगाया.वैभव ने 4 आईपीएल मैचों में 210 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए.वैभव को लोग वंडर बॉय के नाम से बुलाने लगे हैं.
वैशाली. क्रिकेट की दुनिया में एक नया सितारा जगमगा रहा है, जिसने महज 14 साल की उम्र में अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से ऐसा तूफान ला दिया जिसमें सारे कीर्तिमान ध्वस्त हो गए. इस छोटे बच्चे ने आईपीएल के दिग्गज गेंदबाजों की ऐसी कुटाई की, जिसे सालों तक याद किया जाएगा. जी हां…हम बात कर रहे है आईपीएल में महज 35 गेंद में शतक लगाने वाले बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की. वैसे तो वैभव बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले है, लेकिन वैशाली से भी उनका जुड़ाव रहा है.
वैभव वैशाली के भगवानपुर रत्ती स्थित डॉक्टर जेपी सिन्हा स्टेडियम में अभ्यास के लिए आते रहे हैं. आईपीएल में सलेक्ट होने से पहले भी वैभव इस मैदान पर पहुंचे थे और कई दिनों तक यहां रहकर अभ्यास भी किया था. जब लोकल 18 की टीम यहां पहुंची, तो रणजी खेल चुके खिलाड़ियों के साथ-साथ वैसे खिलाड़ी भी मिले जो ना सिर्फ वैभव के साथ खेल चुके है बल्कि उन्हें अच्छे से जानते भी हैं.
लोकल 18 की टीम ने स्थानीय खिलाड़ियों से बात की, जहां वैभव के बारे बहुत कुछ जानना को मिला. वैभव के सीनियर और बिहार टीम में खेल चुके संतोष प्रभाकर ने बताया कि आईपीएल में वैभव का शतक उनकी मेहनत का नतीजा है. जिस तरह से वैभव ने कठिन परिश्रम किया है, उसे सफलता मिलना तय था. लेकिन उतनी जल्दी और इतनी बड़ी सफलता मिलेगी, इसकी उम्मीद कम थी. उन्होंने बताया कि वैभव जिस तरह से गेंदबाजो को खेल रहे थे, मानो मंझा हुआ बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहा हो.
सोनपुर रेलवे टीम के सलामी बल्लेबाज फैज अली खान ने बताया कि वैभव के साथ ईश्वर का आशीर्वाद है. वह मेहनत बहुत करता है, जिस तरह से वह मेहनत करता है. उसे सफलता मिलनी तय है. फैज ने बताया कि आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद सिराज सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं, लेकिन जिस तरह से वैभव ने सिराज को छक्का लगाया, वह देख कर लग गया था कि यह लड़का बेहद खास है.
बहरहाल वैभव ने सिर्फ 4 आईपीएल मैचों में ही अपनी आतिशी बल्लेबाजी से क्रिकेट के पंडितों को हैरान कर दिया है. 4 मुकाबलों में वैभव ने करीब 210 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाएं हैं. सिर्फ 72 गेंदों में वैभव ने अब तक 9 चौके और 16 छक्के जड़े हैं. वैभव हर तीसरी गेंद पर चौका और छक्का जड़ दे रहे हैं. इसलिए स्थानीय लोग वैभव को लोग वंडर बॉय के नाम से बुलाने लगे है. आम लोगों का कहना है कि 14 साल के बिहारी ने बता दिया है कि एक बिहारी सौ पर भारी…
homecricket
वैभव ने वैशाली में की थी तूफानी शतक की प्रैक्टिस, रणजी प्लेयर्स से सुनें कहानी