फ्रिज के नीचे से निकल रहा है पानी? बिना मेकैनिक खुद ही कर लेंगे ठीक, ये हैं आसान तरकीब

गर्मी हो या सर्दी, फ्रिज का काम तो पूरे साल ही रहता है. हालांकि ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर गर्मी में फ्रिज न हो तो कई चीज़ों में रुकावट आ सकती है. जैसे खाना खराब हो सकता है, ठंडा पानी नहीं मिलेगा. हर इलेक्ट्रॉनिस आइटम की तरह इसमें भी दिक्कतें आ सकती है. खासतौर पर जब ये पुरानी होने लगती है तब खराबी आने का चांस बढ़ जाता है. फ्रिज की खराबी की बात हो ही रही है तो कई बार लोग शिकायत करते हैं कि इसके नीचे या पीछे की तरफ से पानी बहने लगता है. अब लोगों को समझ में नहीं आता है कि क्या किया जाए और वह तुरंत मेकैनिक को बुलाने लगते हैं.
मगर आपको बता दें कि टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, वह इसलिए क्योंकि इस दिक्कत को आप खुद ही ठीक कर सकते हैं. आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि फ्रिज से पानी लीक क्यों होता है और साथ ही ये भी समझते हैं कि इसे कैसे रोका जा सकता है…
ड्रेन पाइप ब्लॉक हो सकता हैफ्रिज के अंदर पीछे की तरफ एक छोटा सा ड्रेन होल होता है जो पिघली हुई बर्फ (defrost) को बाहर निकालता है. तो अगर इसमें खाना, या बर्फ जमने लगे तो पानी निकल नहीं पाता और फ्रिज के अंदर या नीचे लीक होने लगता है.
इसके लिए आपको करना ये होगा कि ड्रेन होल को हल्के गर्म पानी या पतली वायर से साफ करें. साथ ही कुछ महीनों में इसे चेक करें ताकि ये किसी कारण जाम न हो.
फ्रीजर में बर्फ का पहाड़अगर आपके फ्रीजर में बर्फ का पहाड़ बन गया हो यानी कि बहुत ज्यादा बर्फ जम गई हो तो वह धीरे-धीरे पिघलकर नीचे लीक हो सकती है. बता दें कि ऐसा तब होता है जब फ्रिज का डोर बार-बार खुलता है या दरवाजे का रबर ढीला हो. नमी अंदर जाने के कारण बर्फ ज्यादा जमती है.
इसके लिए आपको करना ये होगा कि अपने फ्रीजर को समय-समय पर मैन्युअली डिफ्रॉस्ट करते रहें.
फ्रिज का बैलेंस ठीक नहीं हैअगर फ्रिज एक तरफ से थोड़ा सा झुका हुआ है, तो पानी का बहाव सही दिशा में नहीं हो पाता और वह नीचे लीक हो सकता है. इसके लिए आपको फ्रिज का बैलेंस देखना होगा कि वह जमीन पर ठीक से खड़ा हो. हो सके तो आगे के दो पैरों को थोड़ा ऊंचा कर लें, इससे भी मदद मिलती है.
फ्रिज से पानी लीक होना आम समस्या है, लेकिन अगर सारे उपाय के बाद भी आप से ये ठीक नहीं हो रहा है तो किसी प्रोफेशनल टेक्नीशियन को बुला लें.



