राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से जनता के लिए खुलेगा, 255 साल पुराने पेड़ सहित कई आकर्षण, यहां करें बुकिंग

नई दिल्ली. राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) का प्रसिद्ध अमृत उद्यान (Amrit Udyan) 2 फरवरी से आम जनता के लिए खुल जाएगा. जिसमें इस साल के प्रमुख आकर्षणों में 225 वर्ष पुराना शीशम का एक पेड़, एक पुष्प घड़ी और एक ‘सेल्फी प्वाइंट शामिल है. राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने बुधवार को कहा कि ‘राष्ट्रपति भवन देखने के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. अमृत उद्यान देखने के लिए 50,000 से अधिक लोगों ने बुकिंग कराई है.’ उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को अमृत उद्यान में ‘उद्यान उत्सव 2024’ का उद्घाटन करेंगी. गुप्ता ने बताया कि दर्शकों की सुविधा के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से मुफ्त बस सेवा का भी प्रावधान है.
राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार अमृत उद्यान में आने वाले दर्शकों के लिए ट्यूलिप का एक थीम गार्डन भी विकसित किया गया है. पर्यटक ‘डबल डिलाइट’, ‘सेंटीमेंटल’ और ‘कृष्णा’ नाम के गुलाबों की विशेष किस्में भी देख सकेंगे. उद्यान के प्रभारी अवनीश बंसवाल ने बताया कि इस साल के मुख्य आकर्षणों में से 225 साल पुराना शीशम का पेड़ और एक अनोखा ‘अमृत उद्यान लोगो’ है, जो एक सेल्फी प्वाइंट के रूप में भी काम करेगा.
सुबह10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा अमृत उद्यान
राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने बताया कि ‘इसके अलावा 200 साल से अधिक पुराने पिलखन पेड़ के पास एक पुष्प घड़ी और एक छात्र गतिविधि क्षेत्र भी प्रमुख आकर्षणों में से हैं.’ अधिकारियों ने कहा कि दर्शकों के लिए जलपान की सुविधा के लिए एक फूड कोर्ट भी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि अमृत उद्यान दो फरवरी से 31 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा. शाम चार बजे के बाद दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
राष्ट्रपति भवन के प्रतिष्ठित मुगल गॉर्डन का नाम अमृत उद्यान हुआ, पक्ष-विपक्ष में बयानबाजी हुई तेज

यहां से मिलेंगे पास
दर्शक नॉर्थ एवेन्यू रोड के पास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से अमृत उद्यान में प्रवेश कर सकते हैं. अमृत उद्यान रखरखाव कार्य के लिए सोमवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन खुला रहेगा. इसके लिए बुकिंग राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट से की जा सकती है. वहीं गेट नंबर 35 के पास भी बूथ बने होंगे. जिसके सहयोग से अमृत उद्यान में प्रवेश के लिए जरूरी पास हासिल किए जा सकते हैं.
.
Tags: Draupadi murmu, President Draupadi Murmu, President of India
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 23:11 IST