Entertainment
deepika padukone cannes film festival outfit was lost | जब कांस के दौरान खो गई दीपिका पादुकोण की ड्रेस तो आखिरी समय में किया गया ये बदलाव

एक्ट्रेस की स्टाइलिश शालीना नथानी ने बताया था कि एक बार कान फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस की ड्रेस खो गई थी। उस ड्रेस को उन्हें पहले दिन पहनना था और वो नहीं मिली। कांस के लिए दीपिका पादुकोण और उनकी टीम न्यू यॉर्क से लंदन पहुंचे तो उन्हें पता चला कि एक्ट्रेस की वो ड्रेस खो गई है जिन्हें उन्हें पहले दिन पहनना है। ये सुनते ही सब सदमे में चले गए कि अब क्या होगा। एक्ट्रेस को तो मानों शॉक लग गया हो। उस समय उनकी स्टाइलिश को समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें और कैसे हैंडल करें।
