8वें नंबर के गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी कर दी तहस नहस, अकेले किया करारा वार, मिली शर्मनाक हार
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में अब तक कई उलटफेर देखने को मिले हैं. इन सबसे में सबसे बड़ा उलटफेर रविवार 23 जून को अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया. हालांकि इससे पहले ग्रुप स्टेज में इस टीम ने न्यूजीलैंड को भी मात दी थी. अफगानिस्तान से मिले 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 127 रन पर ही ऑलआउट हो गई. अफगान टीम के कप्तान राशिद खान ने 8वें नंबर पर गुलबदीन नईब को गेंदबाजी करने बुलाया और इस अनुभवी खिलाड़ी ने कंगारू टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया.
टी20 विश्व कप में लगातार चार मैच जीतकर सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया ने कदम रखा था. बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 का मुकाबला जीतने के बाद टीम अफगानिस्तान के खिलाफ उतरी थी. सब इस मैच को मुश्किल मान रहे थे लेकिन राशिद खान की सेना कंगारू टीम पर भारी पड़ेगी यह किसी ने शायद ही सोचा होगा. कमाल की बात यह कि बल्लेबाजी करते हुए 7 गेंदबाज ने अपना काम किया लेकिन जो कमाल आठवें विकल्प ने किया उससे मैच का नक्शा ही बदल गया.
आठवें गेंदबाज ने पलट दिया मैच अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 8 गेंदबाज को आजमाया और जो सबसे आखिर में आया उसने मैच को पलट दिया. नवीन उल हक ने दो विकेट लेकर अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई. फिर मोहम्मद नबी ने एक विकेट हासिल किया. फजल हक फारूखी, नूर अहमद, अजमतुल्लाह ओमरजई, नांगेयालिया खारोटे, और राशिद खान गेंदबाज कर चुके थे. 10वें ओवर में एंट्री हुई 8वें गेंदबाज गुलबदीन नईब की. 4 ओवर में महज 20 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए इस अनुभवी गेंदबाज ने मैच ही बदल दिया.
11 रन पर बल्लेबाजी कर रहे टॉप फॉर्म बैटर मार्कस स्टोइनिस को गुलबदीन ने विकेट के पीछे कैच करवाया. इसके बाद टीम डेविड को LBW कर वापस भेजा. ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल से निकालते हुए फिफ्टी जमा चुके ग्लेन मैक्सवेल का विकेट भी गुलबदीन ने ही झटका वो नूर अहमद को 59 रन पर कैच दे बैठे. पैट कमिंस को क्लीन बोल्ड करते हुए इस धुरंधर ने चौथा शिकार किया और इस वक्त तक मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ से निकल चुका था.
Tags: Gulbadin Naib, Icc T20 world cup, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 19:38 IST