‘चच्चा पेंशन के पैसे उड़ा रहे’, बूढ़े ने महिला डांसर के साथ लगाए लटके-झटके, लोगों ने किए ऐसे कमेंट!

Last Updated:February 18, 2025, 12:58 IST
महिला डांसर को देखकर एक बूढ़े का मन ऐसा मचला कि उसके साथ वो लटके-झटके लगाने लगा. सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो शेयर हुआ तो तुरंत ही वायरल हो गया. लोग कमेंट भी ऐसे-ऐसे कर रहे हैं कि पूछिए मत. एक ने तो लिखा है- चच्…और पढ़ें
शादी का सीजन चल रहा है. कई जगहों पर मनोरंजन के लिए लोग शादियों में बार डांसर्स को भी बुलाते हैं, तो किसी शादी में रशियन लड़कियां महफिल जमा देती हैं. ऐसे में दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदार भी कहां पीछे रहते हैं. इन बार डांसर्स के साथ लटके-झटके लगाने का मौका वो छोड़ना ही नहीं चाहते हैं. लेकिन शादी से अलग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा जैसलमेर कोहिनूर डेजर्ट कैम्प का एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो एक खूबसूरत डांसर जब नाच रही होती है, तभी एक बूढ़े शख्स को दिल मचलने लगता है. वो तुरंत महिला डांसर के साथ लटके-झटके लगाने लगता है. उस बूढ़े आदमी के वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो में लोग ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे हैं कि पूछिए मत. एक ने लिखा है कि चच्चा पेंशन का पैसा उड़ा रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अनु रंगिली (@anu_rangili_) ने शेयर किया है, जिन्हें 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वीडियो में खुद अनु नाचती हुई नजर आ रही हैं, जिसके साथ बूढ़े ने लटके-झटके लगाए. यह वीडियो जैसलमेर कोहिनूर डेजर्ट कैम्प का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में ‘कहीं प्यार न हो जाए’ गाना बज रहा है. सामने बूढ़ा आदमी हाथ में पैसा लिए अनु रंगिली के साथ लटके-झटके वाला डांस कर रहा है. अनु रंगिली जहां स्टेज पर खड़ी होकर नाच रही हैं, वहीं बूढ़ा आदमी उनके पास स्टेज से नीचे खड़ा होकर थिरक रहा है. अनु रंगिली को भी बूढ़े के साथ डांस करने में बेहद मजा आ रहा है. वो मुस्कुराकर बूढ़े का साथ दे रही हैं. बूढ़े के हाथों में पैसा भी है. हालांकि, यह वीडियो चंद सेकंड में ही खत्म हो जाता है.