प्रेमी संग कमरे में बंद थी पत्नी, अचानक जा पहुंचा पति, आव देखा ना ताव और महज 3 मिनट में बहा दी खून की नदियां

Last Updated:March 10, 2025, 14:38 IST
Udaipur News : उदयपुर में एक पति ने अपनी पत्नी के सामने उसके प्रेमी का कत्ल कर दिया. पत्नी अपने प्रेमी के साथ कमरे में बंद थी. यह देखकर वह आग बबूला हो गया. उसने पत्नी के प्रेमी को वहीं पर चाकू से गोद डाला.
प्रेमी के मर्डर के बाद पत्नी भी वहां से फरार हो गई.
हाइलाइट्स
पति ने पत्नी के प्रेमी की हत्या की.हत्या के बाद पति और पत्नी फरार.पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमें भेजी.
उदयपुर. उदयपुर के हिरणमगरी थाना इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की उसके सामने ही हत्या कर दी. चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद भागते हुए आरोपी पति सीसीटीवी में कैद हो गया. पत्नी भी उसके पीछे-पीछे भाग गई. अब पुलिस आरोपी पति और उसकी पत्नी दोनों की तलाश कर रही है. हत्या का शिकार हुआ शख्स आरोपी की पत्नी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था.
पुलिस के अनुसार डूंगरपुर के गामड़ी देवल निवासी जितेंद्र लिंबात पिछले 6 महीने से उदयपुर के पानेरियों की मादड़ी में डिंपल मीणा के साथ लिव-इन में रह रहा था. दोनों एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में काम कर रहे थे. डिंपल ने अपने पति नरसी पर केस कर रखा है. वह उदयपुर में अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ रह रही थी. नरसी इस बात से बहुत नाराज था.
महज 3 मिनट में उतार दिया मौत के घाटविवार को वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के किराए के कमरे पर जा पहुंचा. उस समय जितेंद्र और डिंपल दोनों ही मकान में मौजूद थे. थोड़ी कहासुनी के बाद महज 3 मिनट में नरसी ने चाकू से जितेंद्र की हत्या कर दी और फरार हो गया. जितेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. नरसी के भागने के दौरान वह खून से सने हाथों के साथ सीसीटीवी में कैद हो गया. डिंपल भी नरसी के पीछे-पीछे भागी.
पुलिस ने डूंगरपुर, बांसवाड़ा और अहमदाबाद भेजी टीमेंशोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए, लेकिन तब तक आरोपी और उसकी पत्नी दोनों भाग चुके थे. सूचना मिलने पर हिरणमगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया. नरसी ने जितेंद्र पर चाकू से 4-5 वार किए थे. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. अब नरसी और उसकी पत्नी डिंपल को पकड़ने के लिए पुलिस ने डूंगरपुर, बांसवाड़ा और अहमदाबाद की तरफ टीमें भेजी है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 14:38 IST
homerajasthan
प्रेमी संग कमरे में बंद थी पत्नी, अचानक जा पहुंचा पति, वहीं बहा दी खून की नदी