Entertainment

IPL में बज रहा था राष्ट्रगान, शाहरुख खान का दिखा ऐसा हावभाव, वायरल हो गई PHOTO

Last Updated:March 23, 2025, 19:13 IST

Shahrukh Khan Viral Photo: शाहरुख खान ने IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में नेशनल एंथम के दौरान गान दोहराते हुए ऐसे हावभाव दिए, जिससे देखकर फैंस भावुक हो गए. वे फोटोज शेयर करके शाहरुख खान के बर्ताव पर रिएक्ट कर रहे…और पढ़ेंIPL में बज रहा था राष्ट्रगान, शाहरुख खान ने दिए ऐसे हावभाव, वायरल हो गईं PICS

शाहरुख खान अगली बार फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे.

हाइलाइट्स

शाहरुख खान ने IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी होस्ट की.नेशनल एंथम के दौरान शाहरुख का बर्ताव वायरल हुआ.फैंस ने शाहरुख के हावभाव पर जमकर रिएक्ट किया है.

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ओपनिंग सेरेमनी से हुई थी. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने इवेंट की शान बढ़ाई और इसे होस्ट भी किया. सितारों से भरी शाम में सुपरस्टार का नेशनल एंथम के दौरान बर्ताव वायरल हो गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फैंस उनके प्यारे हावभाव पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं.

एक फैन ने शाहरुख खान की तस्वीरें X हैंडल पर पोस्ट कीं. स्टेडियम में जैसे ही नेशनल एंथम बजना शुरू हुआ, शाहरुख ने अपनी आंखें बंद कर लीं और गान को दोहराने लगे. इस बर्ताव ने उनके फैंस के दिलों को छू लिया. उन्होंने शाहरुख की जमकर तारीफ की. शाहरुख खान ने मंच पर आकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया. ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज में शानदार गाने गाए, जिसके बाद दिशा पाटनी और करण औजला ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.

Shah Rukh Khan, IPL 2025,Shah Rukh Khan photos, Shah Rukh Khan gesture during national anthem, Shah Rukh Khan news, Shah Rukh Khan ipl
(फोटो साभार:X)

शाहरुख खान की मौजूदगी का फैंस पर जादुई असर हुआ. उन्होंने आईपीएल इवेंट में भी अपने स्टाइल और बातों से सबको इम्प्रेस किया. वे ब्लैक आउटफिट में जम रहे थे. मंच पर उनका स्वैग देखते ही बन रहा था. फैंस को उनके इस स्टाइलिश लुक की झलक पूजा ददलानी के इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मिली, जिसमें SRK को ITC सोनार बांग्ला की संगमरमर की सीढ़ियों से उतरते हुए दिखाया गया. कैप्शन में लिखा था, ‘IPL 2025! कोरबो लोरबो जीतबो!’ पोस्ट ने सीजन की शुरुआती एनर्जी और एक्साइटमेंट को बखूबी कैद किया. श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पाटनी की परफॉर्मेंस ने भी लोगों का ध्यान खींचा. काम की बात करें, तो शाहरुख खान अगली बार फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान का भी अहम रोल है.


First Published :

March 23, 2025, 19:13 IST

homeentertainment

IPL में बज रहा था राष्ट्रगान, शाहरुख खान ने दिए ऐसे हावभाव, वायरल हो गईं PICS

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj