SBI Clerk प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट sbi.co.in पर जारी, आसानी से यहां करें चेक

Last Updated:March 28, 2025, 23:08 IST
SBI Clerk Result 2025 Declared: एसबीआई क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक sbi.co.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकत…और पढ़ें
SBI Clerk Result 2025 Declared: एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.
SBI Clerk Result 2025 Declared: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आयोजित क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से देख और डाउनलोड कर सकते हैं. 22 फरवरी से 21 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार जो भी SBI Clerk भर्ती परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक https://sbi.co.in/ के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बैंक ने घोषणा की है कि क्लर्क पद के लिए मुख्य परीक्षा 10 और 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी.
SBI क्लर्क प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर 2 अप्रैल 2025 तक जारी कर दिए जाएंगे.
SBI Clerk Result 2025 ऐसे करें चेकभारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.होमपेज पर ‘जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) की भर्ती’ सेक्शन में जाएं और ‘प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट (नया)’ लिंक पर क्लिक करें.एक PDF फाइल खुलेगी.पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना नाम चेक करें.
महत्वपूर्ण तिथियांSBI Clerk प्रीलिम्स परीक्षा तिथि: 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025SBI Clerk मुख्य परीक्षा तिथि: 10 और 12 अप्रैल 2025कॉल लेटर जारी करने की अंतिम तिथि: 2 अप्रैल 2025
13000 से अधिक पदों पर होगी बहालीइस वर्ष एसबीआई ने कुल 13,735 क्लर्क पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. उम्मीदवार इससे संबंधित अपडेट और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को रेगुलर तौर पर चेक करते रहें.
ये भी पढ़ें…ट्रक ड्राइवर के बेटे का कमाल, NEET में मिला 720 में से 705 अंक, नंबर 1 कॉलेज से किया MBBSबिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कल इस समय होगा जारी, इस Direct Link से करें चेक
First Published :
March 28, 2025, 23:08 IST
homecareer
SBI Clerk प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट sbi.co.in पर जारी, ऐसे करें चेक