Operation Sindoor: वायुसेना प्रमुख एपी सिंह के चलते ही नूर खान एयरबेस हुआ तबाह

Last Updated:May 13, 2025, 13:50 IST
Nur Khan Air Base Attack: भारत ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस को तबाह किया. इसमें वायुसेना प्रमुख एपी सिंह का अहम रोल था. 
वायुसेना प्रमुख एपी सिंह के चलते ही नूर खान एयरबेस हुआ तबाह
हाइलाइट्स
एपी सिंह ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस को तबाह करने में अहम भूमिका निभाई.ऑपरेशन सिंदूर में अजीत डोभाल का समर्थन मिला.एपी सिंह भारतीय वायुसेना के 28वें चीफ हैं.
नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान को खूब खून के आंसू रुलाए. पहले उसके आतंकियों को मारा. फिर उसकी सेना की लाशें बिछा दीं. बची- रही कसर नूर खान एयरबेस को उड़ाकर पूरी कर दी. जी हां, जिस नूर खान एयरबेस को लेकर पाकिस्तान को घमंड था, उसे चकनाचूर करने में भारत के एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का हाथ है. वह वायुसेना चीफ एपी सिंह ही थे, जिनके कारण पाकिस्तान का नूर खान एयरबेस पूरी तरह तबाह हो गया.
सूत्रों की मानें तो नूर खान एयरबेस हमले में भारतीय वायुसेना प्रमुख एपी सिंह यानी अमर प्रीत सिंह का अहम रोल था. इस हमले के सूत्रधार एपी सिंह ही माने जाते हैं. उन्होंने ही नूर खान एयरबेस पर अटैक करने का पूरा प्लान बनाया था. भारत के एनएसए अजीत डोभाल की तरफ से उन्हें फुल सपोर्ट मिला था. वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने इस मिशन के लिए अपने लेवल से ही बेस्ट पायलटों का चयन किया और पाक पर हमले की वकालत की.
कैसे तबाह हुआ नूर खान एयरबेस
सूत्रों के मुताबिक, वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने कहा था, ‘हमें तबाही मचाने पाकिस्तान के अंदर जाना ही चाहिए’. इस ऑपरेशन को सफल बनाने में उनकी अगुवाई बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई. वायुसेना चीफ ने जैसी तबाही सोची थी, वह दिखी भी. पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे भारत ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस को तबाह किया. इतना ही नहीं, भारत ने पाकिस्तान के कुल 9 एयरबेस पर अटैक किया था.
चलिए जानते हैं कि एपी सिंह कौन हैं?
एपी सिंह यानी अमर प्रीत सिंह वायुसेना के चीफ हैं. एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह भारतीय वायुसेना के 28वें चीफ हैं. वह 30 सितंबर 2024 वायुसेना प्रमुख बने थे. उनका जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ है. वह 21 दिसंबर 1984 में वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में शामिल हुए थे. उनके पास करीब 5000 घंटे से अधिक उड़ान अनुभव है. एपी सिंह नेशनल डिफेंस एकेडमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके हैं. वे योग्य उड़ान प्रशिक्षक और प्रायोगिक परीक्षण पायलट हैं.
Shankar Pandit
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Delhi,Delhi,Delhi
homenation
ऑपरेशन सिंदूर का वह हीरो, जिसके कारण तबाह हुआ पाक का नूर खान एयरबेस, कौन है?



