2 घंटे की सस्पेंस थ्रिलर, हर रात डरावनी, क्लाइमैक्स में हुआ तगड़ा खेल, 7.4 रेटिंग वाली फिल्म हिला देगी दिमाग

Last Updated:July 26, 2025, 10:29 IST
OTT Spot: रात में होने वाली घटनाओं को सस्पेंस से भरे थ्रिलर के साथ पेश करने वाली यह फिल्म वीकेंड पर ओटीटी के लिए एकदम सही है.
नई दिल्ली. इस वीकेंड क्या कर रहे हैं? घूमने का प्लानिंग या फैमिली के साथ मस्त घर में चाय-पकौड़ों के साथ बारिश का मजा… अगर सावन के मौसम में घर में फैमिली टाइम स्पेंड करना चाहते हैं. तो ओटीटी पर आई नई सस्पेंस थ्रिलर के साथ इसे और भी मजेदार बनाने की प्लानिंग कर डालिए. क्योंकि, छोटे बजट की इस क्राइम थ्रिलर ने लोगों के दिमाग को हिला कर रख दिया है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब
2 घंटे 2 मिनट वाली ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचा रही है. कहानी के शुरू होने के 10 मिनट बाद आप सोचने लगेंगे कि आखिर अब क्या होगा. सिर्फ 5 करोड़ में बनी इस फिल्म का आखिरी सीन तक फैंस टीवी के सामने बैठने के मजबूर हो जाएंगे. सुलझी हुई कहानी आखिरी के 20 मिनट में ऐसी उलझती है कि देखने वालों के मुंह से जरूर निकलेगा ‘आगे क्या होगा’… फोटो साभार- वीडियो ग्रैब
शाही कबीर के निर्देशन में बनी ये फिल्म और कोई नहीं ‘रोंथ’ है, जिसको विनीत जैन, रतीश अंबट, रेंजिथ ईवीएम, जोजो जोस ने प्रोड्यूस किया गया है. ये मलयालम क्राइम थ्रिलर है, जो ओटीटी पर हिंदी में भी है.
‘रोंथ’ का मतलब है पेट्रोलिंग यानी गश्ती. यह एक ऐसी क्राइम थ्रिलर है, जिसकी कहानी एक रात की घटनाओं पर आधारित है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब
‘रोंथ’ सस्पेंस के साथ इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर फिल्म है. कहानी दो पुलिस वालों की है. इन दोनों में एक जूनियर और सीनियर पुलिस ऑफिसर हैं. एक बार जब यह दोनों गश्त के लिए शहर में निकलते हैं, जैसे-जैसे रात आगे बढ़ती है वैसे-वैसे सब इंस्पेक्टर और इनका जूनियर एक बड़ी दुविधा में पड़ जाते हैं. फोटो साभार-@IMDb
एक रात दोनों गश्त पर निकलते हैं. गश्त के दौरान, वे शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले पर जुर्माना लगाते हैं. इसी दौरान, एक परिवार अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराता है. इसके बाद जो होता है, वो दिमाग घुमा देने वाला है. फोटो साभार-@IMDb
सस्पेंस से भरी कहानी, लगातार घटने वाली घटनाएं और अंत का ट्विस्ट फिल्म की बड़ी ताकत हैं. रात के दृश्यों को खूबसूरती से फिल्माया गया है. अनिल जॉनसन का बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म के थ्रिल को और बढ़ाता है. वीकेंड पर ओटीटी पर देखने के लिए ‘रोंथ’ एक बेहतरीन फिल्म है. फोटो साभार-@IMDb
ये हॉटस्टार ओटीटी पर उपलब्ध है. आईएमबीडी ने फिल्म को 7.4 रेटिंग दी है. राइटर और डायरेक्टर शाही कबीर की यह फिल्म बीते महीने 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. करीब 5 करोड़ के बजट में बनी इस मलयालम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 9 करोड़ रुपये का बिजनस किया था. फोटो साभार-@IMDb
homeentertainment
2 घंटे की सस्पेंस थ्रिलर, हर रात डरावनी, क्लाइमैक्स में हुआ तगड़ा खेल