Jaipur Vintage Cars for Wedding Season 2025

Last Updated:October 31, 2025, 09:01 IST
Jaipur Vintage Cars for Wedding Season 2025: जयपुर में वैडिंग सीज़न के दौरान करोड़ों की विंटेज कारें जैसे फोर्ड और शेवरले अब मात्र हजारों में किराए पर मिल रही हैं. इन कारों में धोनी और कपिल देव जैसे सेलेब्रिटीज बैठ चुके हैं. जयपुर से लेकर जोधपुर, उदयपुर और जैसलमेर तक इन कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.
जयपुर. वेडिंग सीज़न आते ही गुलाबी नगरी जयपुर में सिर्फ बैंड, बाजा और बारात ही नहीं, बल्कि विंटेज कारों की रॉयल एंट्री भी चर्चा में है. शहर के विंटेज कार रेंटल व्यवसायियों के पास इस सीज़न में बुकिंग्स की झड़ी लग गई है. जयपुर की शादियों में अब पारंपरिक हाथी-घोड़े की जगह फोर्ड विंटेज 1954, शेवरले विंटेज, एंटीक विंटेज और मार्गन प्लस 1961 जैसी कारें रौनक बढ़ा रही हैं, जो शादियों को एक क्लासिक और राजसी लुक दे रही हैं.
विंटेज कार रेंटल संचालक राम मुकुट चौधरी ने बताया कि उनके पास फिलहाल 10 से 12 लग्जरी विंटेज कारें हैं, जिनकी इस बार जबरदस्त मांग है. उन्होंने कहा- “हमारी सभी कारें करोड़ों की हैं, लेकिन जयपुर शहर के लिए लोग इन्हें मात्र ₹21,000 के किराए पर ले सकते हैं. शहर से बाहर की बुकिंग के लिए प्रति घंटे और प्रति दिन के हिसाब से चार्ज ₹1 लाख तक पहुंच जाता है.” इन कारों के साथ स्पेशल ड्राइवर की फ्री सुविधा भी दी जाती है. ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इन्हें बुक कर सकते हैं. संपर्क नंबर 📞 98282 29138 है.
इन कारों में बैठ चुके हैं सेलिब्रिटीज और वीआईपी मेहमानराम मुकुट चौधरी के मुताबिक, “हमारी कारों में अब तक कई नामचीन हस्तियां बैठ चुकी हैं — महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर तक इन विंटेज कारों की सवारी कर चुकी हैं.” वे बताते हैं कि विंटेज कारों के अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जिनकी जयपुर और आसपास के शहरों — जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर और रणथंभौर — में भारी मांग रहती है.
जयपुर की शादियों में विंटेज कारें बन रहीं नई पहचानजयपुर में शादियों का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है. अब लोग रॉयल और क्लासिक एंट्री के लिए विंटेज कारों को प्राथमिकता दे रहे हैं. इन कारों की वजह से दूल्हा-दुल्हन की एंट्री न केवल यादगार होती है, बल्कि शादियों में एक राजसी अहसास भी जोड़ देती है. विंटेज कारों की सवारी ने जयपुर की डेस्टिनेशन वेडिंग्स को एक नया आयाम दिया है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 09:01 IST
homerajasthan
शादी में खुला करोड़ों का विंटेज कलेक्शन… देखकर दुल्हा-दुल्हन भी रह गए दंग



