पुष्कर मेले में सामने आई नशीली आंखों वाली नई ‘मोनालिसा’, फोटो के लिए बेकाबू हो रहे लोग, सोशल मीडिया पर छाई

Last Updated:October 31, 2025, 17:25 IST
Pushkar Ki Monalisa : प्रयागराज महाकुंभ की तरह ही तीर्थनगरी पुष्कर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मेले में नई मोनालिसा सामने आई है. इस मोनालिसा की नशीली आंखों के कारण वह सोशल मीडिया में छाई हुई है. लोग उसकी फोटो लेने के लिए उतावले हो रहे हैं. यह मोनालिसा कालबेलिया डांसर है. उसके फोटो और वीडियो वायरल खासा वायरल हो रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
पुष्कर की मोनालिसा उर्फ सुमन बेहतरीन कालबेलिया डांसर है.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर जिले के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पुष्कर मेले में नशीली आंखों वाली नई मोनालिसा सामने आई है. सुमन नाम की इस महिला की खूबसूरत आंखों और उसका पहनावा खासा चर्चा में बना हुआ है. इस नई मोनालिसा की फोटो लेने के लिए लोग उतावले हो रहे हैं. उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं. दिन रात मिल रही इस शोहरत से सुमन खुद भी दंग है. इस मोनालिसा का कहना है कि अगर उसे मौका मिला तो वह राजस्थानी फिल्मों में काम करना पसंद करेगी. कालबेलिया समाज की सुमन बेहतरीन डांसर भी है.
पुष्कर की सुमन सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. उसे पुष्कर की मोनालिसा नाम दिया गया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जिस तरह से अपनी आंखों को लेकर मशहूर हुई वायरल गर्ल मोनालिसा अचानक ही इंटरनेट की सनसनी बन गई थी और फिर उसे फिल्म भी ऑफर हो गई थी. उसी तरह से पुष्कर की सुमन सोशल मीडिया मीडिया में छाई हुई है. उसके रोजाना सैकड़ों लोग फोटो और वीडियो वायरल कर रहे हैं.
कालबेलिया डांस के लिए जानी जाती हैपुष्कर के रेतीले धोरों में पहुंची इस मोनालिसा ने बताया कि वह अपनी आंखों के लिए जानी जाती है. उसकी आंखों को काफी पसंद किया जाता है. सुमन ने बताया कि वह रेतीले धोरों में ही अपने परिवार के साथ रहती है. वह कालबेलिया समाज से हैं. उसकी मां की भी आंखें इसी तरह की हैं. वह आंखों सुरमा लगाती है. वह अलग-अलग जिलों और राज्यों में वह कालबेलिया डांस के लिए भी जानी जाती है.
सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैन्यूज 18 से बात करते समय मोनालिसा काफी शर्माती हुई नजर आई. सुमन ने कहा कि सोशल मीडिया पर उसे काफी पसंद किया जा रहा है. यह उसके लिए खुशी की बात है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उसे भी फिल्म भी करने का मौका मिलेगा. अगर उन्हें ऐसा मौका मिला तो वह राजस्थानी फिल्म करना पसंद करेगी. नशीली आंखों को लेकर यूजर उन्हें पुष्कर की मोनालिसा कह रहे हैं.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 17:25 IST
homerajasthan
पुष्कर मेले में सामने आई नशीली आंखों वाली नई ‘मोनालिसा’, सोशल मीडिया में छाई



