ipl 2026 shami out शमी को अब लगने वाला है 1100 वॉट का झटका, IPL टीम कर सकती है बाहर

नई दिल्ली. बड़ी पुरानी कहावत है कि जब समय आपका खराब आता है तो बनी हुई चीज भी बिगड़ने लगती है, अपनी साख दांव पर लग जाती है और वो लोग भी आंख दिखाने लगते हैं जो कभी आपको पलकों पर बिठाकर रखते थे. भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक मोहम्मद शमी के सात कुछ ऐसा ही हो रहा है . टीम से बहर चल रहे शमी को अब उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी भी उनसे मुंह मोड़ने की तैयारी में जुट गया है.
सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच डेल स्टेन का मानना है कि आईपीएल 2026 से पहले मोहम्मद शमी की टीम से रिलीज़ होना एक संभावना बन सकती है. उनकी यह टिप्पणी फ्रेंचाइज़ी के लिए रिटेंशन की समय सीमा से एक दिन पहले आई है और ऐसे समय में जब रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस तेज़ गेंदबाज़ में रुचि रखते हैं. स्टेन ने याद किया कि जब वह कोच थे, तब उन्होंने एक बार SRH प्रबंधन से शमी को लेने की विनती की थी उन्होंने यह भी कहा कि उनका हालिया फॉर्म बताता है कि उन्हें जल्द ही रिलीज़ किया जा सकता है.
क्या शमी से नाता तोड़ेगा SRH
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट के लंच के दौरान JioHotstar पर बात करते हुए, स्टेन ने खुलासा किया कि जब वह कोच थे, तब उन्होंने एक बार SRH प्रबंधन से शमी की सेवाएँ लेने की विनती की थी. पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ ने कहा कि अगर टीम उन्हें आईपीएल 2026 से पहले रिलीज़ कर देती है, तो यह निराशाजनक होगा. स्टेन ने कहा कि आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी के लिए फॉर्म और फिटनेस बहुत मायने रखती है, और कहा कि शमी इस समय संघर्ष कर रहे हैं. जब मैं SRH का बॉलिंग कोच था, तो मैंने कहा, ‘प्लीज़, क्या हम किसी तरह मोहम्मद शमी को ले सकते हैं और जिस पल मैं कोच नहीं था, उन्होंने उसे ले लिया,” स्टेन ने कहा. अगर वे उसे खो देते हैं तो मुझे निराशा होगी. अगर शमी फिट और आक्रामक है, तो वह किसी भी टीम में जगह बना लेगा लेकिन अगर वह संघर्ष कर रहा है… तो टीमें कहेंगी कि दूसरे खिलाड़ी भी हैं. आप डेढ़ साल पहले अच्छे थे, लेकिन अभी नहींहो सकता है कि उसे रिलीज़ कर दिया जाए.
2025 IPL में शमी
पश्चिम बंगाल के इस तेज़ गेंदबाज़, जिन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 10 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, 9 मैचों में 6 विकेट ही ले पाए थे. इसके बाद, उन्हें भारतीय टेस्ट टीम और सफ़ेद गेंद के प्रारूप से भी बाहर कर दिया गया. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शमी को नीलामी पूल में रिलीज़ किया जा सकता है, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ के लिए एकतरफ़ा ट्रेड डील, जिसका मतलब होगा पूरी तरह से नकद सौदा, होने की संभावना है.



