Rajasthan
गली में पसरा सन्नाटा! सादिक की हालत बिगड़ने के बाद क्या हुआ? जानें

Ground Report Sadik Case: सादिक की अचानक तबीयत बिगड़ने और हार्ट अटैक के बाद वह अपने भाइयों के साथ रहने लगा था. घटना के बाद उनकी गली में सन्नाटा छाया हुआ है, जहां लोग अब भी shock में हैं. पड़ोसियों के अनुसार, सादिक शांत स्वभाव का था और कम ही बाहर निकला करता था. ग्राउंड रिपोर्ट में परिवार और इलाके के माहौल की वास्तविक झलक सामने आई है.



