Jaipur Gold Silver Price: Silver slipped by 100 and gold by 10, know what is the price of gold and silver in Jaipur market today

जयपुर. सोने और चांदी के भाव में बदलाव का दौर जारी है. जयपुर सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भावों में गिरावट आई है. अगर आप आज सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो एक बार जयपुर में सोने- चांदी की रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 7 अक्टूबर को फिर सोने-चांदी के दामों में परिवर्तन आया है.
चांदी 100 और सोना 10 रुपए सस्ता हुआजयपुर सर्राफा बाजार में सोने के भावों में आज प्रति 10 ग्राम पर 10 रुपए की मामूली गिरावट आई है. ऐसे में आज शुद्ध सोने के भाव 77,810 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा वहीं जेवराती सोना भी 10 रुपए फिसलकर 71,340 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. इसके अलावा चांदी 100 रुपए नीचे गिरकर 96900 रुपए प्रति किलो हो गई है. लगातार भावों में बदलवा के कारण बाजार में खरीदारी की रफ्तार धीमी है.
सोने और चांदी में निवेश करने का सबसे अच्छा समयसोना चांदी के भाव में लगातार बदलाव होता जा रहा है. यह कीमती धातुएं आगामी दिनों में और अधिक महंगी होने वाली है. आज एक ही दिन में सोना और चांदी के भावों में बदलाव आया है. ऐसे में एक्सपर्ट्स के अनुसार, सोना और चांदी में निवेश करने का सबसे अच्छा समय है. क्योंकि आगामी दिनों में सोना के भावों में तेजी रहने की संभावना है.
सोना-चांदी व्यापारी पूरणमल लावट ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के दौरान सोने और चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी होगी. शादी-विवाह का समय भी नजदीक आ रहा है, जिससे सोना और चांदी की मांग में और वृद्धि होने की संभावना है.
सोना चांदी और महंगे हो सकते हैंसोना चांदी व्यापारी पूरणमल माल सोनी ने बताया कि त्योहारी मौसम की शुरुआत हो चुकी है. इस कारण कारण बाजारों में मजबूत मांग के कारण सोना चांदी के भावों में बदलाव आ रहा है. इसके अलावा सोने और चांदी के वायदा बाजार में अगले सप्ताह की शुरुआत में कीमतें मजबूत रहने का संकेत है और आगामी सत्रों में नई ऊंचाई पर पहुंचा जा सकता है.
Tags: Gold Price Today, Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 11:01 IST