पूर्व कोच शास्त्री का पोंटिंग को जवाब, बोले- भारत इस बार फिर हराएगा, पूरी होगी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत की हैट्रिक

दुबई. भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला जब कभी भी ऑस्ट्रेलिया से होता है तो उससे पहले ही पूर्व क्रिकेट माहौल बनाने में लग जाते हैं. भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग के बयान पर पलटवार किया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर भारतीय टीम का कब्जा है और शास्त्री को लगता है कि टीम अपने बेहतरीन गेंदबाजी के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के साथ एक बार फिर सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया में हैट्रिक लगाने में सक्षम रखता है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज जीतकर प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बना रखा है. ऑस्ट्रेलिया ने 2015 के शुरु में घरेलू सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी. शास्त्री ने आईसीसी से कहा, ‘‘जसप्रीत बुमराह फिट हैं, मोहम्मद शमी फिट हैं, आपके पास मोहम्मद सिराज भी है. आपके पास रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी और कुछ अच्छी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ भी है. इस सीरीज के शुरू होने के लिए बेताब हैं और मुझे लगता है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत की हैट्रिक लगा सकती है.’’
ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने हाल में भविष्यवाणी की थी कि उनका देश यह सीरीज 3-1 से जीतेगा. शास्त्री ने कहा कि भारतीय गेंदबाज अपना काम बखूबी कर सकते हैं बशर्ते उनके बल्लेबाज चुनौती के लिए तैयार रहें. शास्त्री ने कहा, ‘‘यह एक बेहतरीन सीरीज होने जा रही है और भारत के पास हैट्रिक बनाने का पूरा मौका है क्योंकि उनके गेंदबाज फिट हैं. अगर वे अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं तो वे ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर हरा सकते हैं.’’
भारत इस साल ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज खेलेगा जिसकी शुरुआत पर्थ में टेस्ट मैच से होगी. पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले साल ‘द ओवल’ में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान रोहित शर्मा की टीम से बदला लेने के बाद इस सीरीज के लिए उत्साहित है. शास्त्री को लगता है कि घरेलू टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को फिर हासिल करने के लिए बेताब होगी.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ravi shastri, Ricky ponting
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 16:33 IST