IRCTC Tour Package: रामेश्वरम और मदुरै के साथ केरल घूमने का शानदार मौका, मिलेंगी ये सुविधाएं – indian railway irctc air tour package from jaipur to madurai rameshwaram kanyakumari trivandrum kumarakom munnar kochi check ticket price details nodvkj

Last Updated:August 21, 2022, 13:55 IST
IRCTC Air Tour Package:आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत आईआरसीटीसी दक्षिण भारत के लिए बेहद ही शानदार और किफायती एयर टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज का नाम ‘रामेश्वरम मदुरै विद केरल एक्स जयपुर (NJA06)’ है.मदुरै स्थित मीनाक्षी अम्मन मंदिर (फोटो क्रेडिट- Shutterstock)
नई दिल्ली. अगर आप हवाई जहाज से दक्षिण भारत का भ्रमण करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. 7 रात 8 दिन का यह हवाई टूर जयपुर से शुरू होगा. इस पैकेज के दौरान मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, कुमारकोम, मून्नार और कोच्चि घूमाया जाएगा. इस एयर टूर पैकेज के लिए किराया 49,550 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है.
7 रात 8 दिन का यह हवाई टूर जयपुर से शुरू होगा. पर्यटकों को इन सभी स्थानों का भ्रमण कराने के बाद वापस फ्लाइट से जयपुर ले लाया जाएगा. इस पैकेज के जरिए आपको मीनाक्षी अम्मन मंदिर, श्री कन्या कुमारी भगवती अम्मन मंदिर आदि जैसे कई मंदिर घूमने का मौका मिलेगा. इसके अलावा केरल की खूबसूरती को देखने का भी मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. हर जगह रात में होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी.