Entertainment
Gadar 2 box Office collection day 10 May earn 40 | ‘गदर 2’ ने आज कर दिखाया सिस्टम फाड़ कलेक्शन, सनी देओल के सामने अब छोटा दिख रहा ‘पठान’ का रिकॉर्ड

मुंबईPublished: Aug 20, 2023 06:14:46 pm
Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 10वें दिन पहले जिन जितनी कमाई कर दी है।
Gadar 2 Day 9 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने अपने दूसरे रविवार को जबरदस्त कमाई की है। इतवार की छुट्टी का फायदा उठाते हुए ‘गदर 2’ ने 9वें दिन अपने पहले दिन जितनी कमाई कर डाली है। sachnik ने 20 अगस्त के दिनभर के ट्रेंड के हिसाब से कमाई का आंकड़ा जारी किया है। साइट के अनुसार रविवार को फिल्म 40 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे, 11 अगस्त को भी 40 करोड़ कमाए थे।