IPL 2025: अफ्रीकी बैटर को मिल सकते हैं 23 करोड़, कमिंस का रिकॉर्ड खतरे में, अभिषेक-नीतीश और ट्रैविस हेड…
नई दिल्ली. आईपीएल रीटेंशन की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है. ज्यादातर आईपीएल फ्रेंचाइजी ने रीटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है. जैसे कि सनराइजर्स हैदराबाद के बारे में खबर है कि फ्रेंचाइजी इस बार तीन विदेशी और दो भारतीय खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती है. एसआरएच समेत किसी भी टीम ने अभी अपनी लिस्ट जारी नहीं की है. सभी टीमों को रीटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंपनी है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पर 20.50 करोड़ रुपए का दांव लगाया था. कमिंस आईपीएल 2024 में मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़) के बाद सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. लेकिन आईपीएल 2025 में पैट कमिंस एक और खिलाड़ी से पीछे रह सकते हैं. क्रिकइंफो के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपए में रीटेन कर सकता है. दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन विकेटकीपपर भी हैं.
पिता का सपना था कि मैं लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेलूं, और मैं ऑस्ट्रेलिया… अब यह पूरा होने वाला है
रिपोर्ट्स के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद हेनरिक क्लासेन के अलावा पैट कमिंस और अभिषेक शर्मा को रीटेन करेगा. इसके अलावा ट्रैविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में बरकरार रखने की कोशिश होगी. कमिंस को 18 करोड़ और अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ में रीटेन किया जा सकता है. पैट कमिंस ही अगले सीजन में भी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. आईपीएल में कोई भी फ्रेंचाइजी एक सीजन में खिलाड़ियों पर अधिकतम 120 करोड़ खर्च कर सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंची थी. हालांकि, वह खिताब जीतने से चूक गई थी. कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइसर्ज हैदराबाद को हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. ग्रुप स्टेज में बड़े-बड़े स्कोर बनाने वाली एसआरएच की टीम फाइनल का दबाव नहीं झेल सकी और 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में केकेआर ने 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.
Tags: Indian premier league, Pat cummins, Sunrisers Hyderabad, Travis Head
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 06:00 IST