Rajasthan
Fake ChatGPT Apps Uninstall Right Now, Safe Apps List, Gadget News | ChatGPT जैसे दिखने वाले ऐप कहीं कर न दे आपका डाटा लीक, ये है Safe Apps की लिस्ट
जयपुरPublished: Jun 16, 2023 04:33:30 pm
Beware Of Fake ChatGPT Apps : प्ले स्टोर चैटजीपीटी खोजने पर कई ऐप दिखते हैं, जो एआइ सहायक होने का दावा करते हैं। हालांकि रिव्यू सेक्शन देखने पर ये ऐप ज्यादातर पेड रिव्यू का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Beware Of Fake ChatGPT Apps : प्ले स्टोर चैटजीपीटी खोजने पर कई ऐप दिखते हैं, जो एआइ सहायक होने का दावा करते हैं। हालांकि रिव्यू सेक्शन देखने पर ये ऐप ज्यादातर पेड रिव्यू का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे ऐप थर्ड पार्टी कंपनियों को यूजर डेटा बेचकर कमाई कर सकते हैं। कुछ ऐप तो नॉन-रिफंडेबल प्रीमियम चार्ज करते हैं और सबसे अच्छा चैटबॉट होने का दावा करते हैं। एक बार जब आप इनके जाल में फंस जाते हैं और सदस्यता ले लेते हैं तो बाद में आप कुछ नहीं कर सकते।