National

बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी सच होने का वक्‍त आ गया! दिल्‍ली से बंगाल तक भूकंप से डोली धरती, जलजले से होगी तबाही – baba vanga prediction earthquake devastate world in 2025 mass level death india feel right now

Last Updated:February 28, 2025, 17:55 IST

Baba Vanga Earthquake Prediction: बाबा वेंगा ने दशकों पहले कई घटनाओं को लेकर भविष्‍यवाण‍ियां की थीं. इनमें से कई सच साबित हुई हैं. उन्‍होंने साल 2025 में आने वाले नैचुरल डिजास्‍टर को लेकर भी बड़ी बात कही थी. बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी सच होने का वक्‍त आ गया! भूकंप से हर तरफ मचेगी तबाही

बाबा वेंगा ने साल 2025 में भूकंप से आने वाली तबाही को लेकर डराने वाली भविष्‍यवाणी की है.

नई दिल्‍ली. बचपन में ही आंखें गंवाने वालीं बाबा वेंगा ने दशकों पहले कई घटनाओं को लेकर भविष्‍यवाणी की थी. उनकी कई बातें अब तक सही साबित हो चुकी हैं. उन्‍होंने साल 2025 के लिए भी कुछ डराने वाली भविष्‍यवाणियां की हैं. उसकी झलक पिछले कुछ दिनों में भारत समेत दुनिया के अन्‍य देशों में देखने को भी मिला है. बाबा वेंगा ने कई साल पहले कहा था कि साल 2025 में दुनिया के विभिन्‍न हिस्‍सों में विनाशकारी भूकंप आएंगे. इस वजह से व्‍यापक पैमाने पर तबाही मचेगी और बड़ी तदाद में लोगों की जान भी जाएगी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में अमेरिका से लेकर एशिया महादेश तक में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. भारत में भी दिल्‍ली से लेकर बिहार और बंगाल तक में धरती डोल चुकी है. ऐसे में अब यह डर सताने लगा है कि क्‍या बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी के सच होने का वक्‍त आ गया है?

दरअसल, आंखों में रोशनी न होने के बावजूद भविष्‍य में होने वाली घटनाओं के बारे में बताने वालीं बाबा वेंगा ने साल 2025 में दुनिया के कई देशों में विनाशकारी भूकंप आएंगे. इस वजह से हर तरफ व्‍यापक पैमाने पर तबाही मचेगी. जानमाल का भी बड़ी तादाद में नुकसान होने का अनुमान उन्‍होंने जताया है. बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणियों की मानें तो भूकंप की वजह से घरबार तबाह हो जाएंगी. इस वजह से बड़ी संख्‍या में लोगों को विस्‍थापन का दंश झेलना पड़ेगा. बाबा वेंगा का कहना है कि साल 2025 में दुनिया के विभिन्‍न हिस्‍सों में ताबड़तोड़ कई भूकंप आएंगे. इससे एक तरफ जहां इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को व्‍यापक नुकसान होगा तो दूसरी तरफ बड़ी संख्‍या में लोगों के मारे जाने की भी आशंका है. उन्‍होंने अपनी भविष्‍यवाणी में बताया है कि अमेरिका के वेस्‍ट कोस्‍ट इलाके में भूकंप से व्‍यापक तबाही मचेगी. इसके अलावा दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों में भी धरती डोलेगी और भयानक मंजर होगा.

भारत में लगातार आ रहे भूकंपअब बड़ा सवाल यह है कि बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी के सच होने का समय आ गया है? बता दे कि भारत में जनवरी से लेकर अभी तक कई हिस्‍सों में अलग-अलग समय में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी इस साल अभी तक कई बार धरती डोल चुकी है. कुछ मामलों में तो भूकंप का केंद्र दिल्‍ली में ही बताया गया. इसके अलावा बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल और असम तक में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. इसके अलावा एशिया, अमेरिका समेत अन्‍य महादेश के विभिन्‍न देशों में भूकंप के झटके आ चुके हैं.

कौन हैं बाबा वेंगा?बुल्‍गारिया की वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा को दुनिया बाबा वेंगा के नाम से जानती है. उनकी भविष्यवाणी करने की क्षमता अद्भुत और अकल्‍पनीय है. वह बचपन से ही अंधी थीं और अपना अधिकांश जीवन बुल्गारिया के बेलासिका पहाड़ों के रूपाइट क्षेत्र में बिताया. बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था और उनका निधन 11 अगस्त 1996 को हुआ. साल 1970 और 1980 के दशक के अंत में वह पूर्वी यूरोप में अपनी दिव्यदृष्टि और पूर्वज्ञान की कथित क्षमताओं के लिए व्यापक रूप से जानी जाती थीं. उन्‍होंने कई दशक आगे तक की भविष्‍यवाणियां की हैं.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 28, 2025, 17:52 IST

homenation

बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी सच होने का वक्‍त आ गया! भूकंप से हर तरफ मचेगी तबाही

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj