Demand For Action On Personnel Who Behave Hard In Reet Exam – Demand for action- रीट परीक्षा में अर्मादित व्यवहाकर करने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई की मांग

रुक्टा राष्ट्रीय ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजकीय महाविद्यालय थानागाजी परीक्षा केंद्र में रीट परीक्षा के दौरान अमर्यादित और अवैधानिक आचरण के लिए उपखण्ड अधिकारी थानागाजी डॉ. नवनीत कुमार, तहसीलदार अक्षय प्रेम चेयरवाल, पुलिसकर्मी राजेन्द्र प्रसाद सहित अनियमितता में शामिल कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

जयपुर। रुक्टा राष्ट्रीय ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजकीय महाविद्यालय थानागाजी परीक्षा केंद्र में रीट परीक्षा के दौरान अमर्यादित और अवैधानिक आचरण के लिए उपखण्ड अधिकारी थानागाजी डॉ. नवनीत कुमार, तहसीलदार अक्षय प्रेम चेयरवाल, पुलिसकर्मी राजेन्द्र प्रसाद सहित अनियमितता में शामिल कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। संगठन के महामंत्री डॉ.सुशील कुमार बिस्सु ने बताया कि स्थानीय इकाई से सूचना प्राप्त हुई है कि राजकीय महाविद्यालय थानागाजी परीक्षा केन्द्र पर रीट परीक्षा दोनों पारी में आयोजित हुई थी, जिसमें परीक्षार्थियों के लिए प्रथम पारी में सुबह ९.३० बजे तक और शाम की पारी में दोपहर 2 बजे तक ही प्रवेश की अन्तिम समय सीमा निर्धारित थी लेकिन उपखण्ड अधिकारी थानागाजी डॉ.नवनीत कुमार ने दोनों ही पारियों में निर्धारित अन्तिम समय सीमा के बाद आने वाले कतिपय परीक्षार्थियों को प्रवेश दिलाने के लिए पुलिस की सहायता से अवैधानिक दबाब बनाते हुए अभद्र भाषा में धमकी दी। केन्द्राधीक्षक और अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक ने उनको सरकार के नियमों और निर्देशों की स्पष्ट जानकारी देते हुए ऐसा करने से मना किया तो उपखण्ड अधिकारी डॉ. नवनीत कुमार ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अमर्यादित व्यवहार करना शुरू कर दिया और जोर जोर से चिल्ला कर देख लेने की धमकी दी।