Rajasthan LIVE News: जयपुर में जेडी वेंस, आमेर किला पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, यहां पढ़ें अपडेट

Live now
Last Updated:April 22, 2025, 09:22 IST
JD Vance Jaipur Visit LIVE: मंगलवार की शाम के समय जेडी वेंस उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री से मुलाकात करेंगे और फिर रामबाग पैलेस में ही आराम करके वे 23 अप्रैल की सुबह 9 बजे विशेष विमान से आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे…और पढ़ें
Rajasthan LIVE News: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर पहुंच चुके हैं. इस वक्त वह अपने परिवार के साथ रामबाग पैलेस में ठहरे हुए हैं. मंगलवार को जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस, तीनों बच्चों और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आमेर किला देखने के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन अब इसमें आधा घंटे की देरी हो गई. दोपहर करीब 4 बजे वे वापस रामबाग पैलेस पहुंचेंगे. वहीं बीकानेर में 11 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी मौके से फरार हो गया है. पीड़िता की मां ने दर्ज करवाया मामला. रात को सोते समय बालिका को उठाकर ले जाने का आरोप. बच्ची के शोर मचाने पर मौके पहुची मां. बदहवास हालत में बालिका को छोड़कर फरार हुआ आरोपी. नोखा थाना पुलिस कर रही आरोपी की तलाश.
JD Vance Jaipur Visit: आमेर किला पहुंचे जेडी वेंस
जेडी वेंस जयपुर दौराः अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ आमेर किला पहुंच गए हैं. जेडी वेंस करीब डेढ़ घंटे तक आमेर किला में रहेंगे. जेडी वेंस का आमेर किला में स्वागत राजस्थानी अंदाज में होगा.
JD Vance Jaipur Visit: जेडी वेंस आमेर किला से लेकर हवा महल तक घूमेंगे
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर पहुंच चुके हैं. इस वक्त वह अपने परिवार के साथ रामबाग पैलेस में ठहरे हुए हैं. मंगलवार को जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस, तीनों बच्चों और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आमेर किला देखने के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन अब इसमें आधा घंटे की देरी हो गई. दोपहर करीब 4 बजे वे वापस रामबाग पैलेस पहुंचेंगे.
Kota News: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट ने की खुदकुशी
कोटा समाचारः राजस्थान के कोटा शहर में कोचिंग स्टूडेंट ने की सुसाइड. फांसी लगाकर लगाया खुद को मौत के गले. बिहार के छपरा का रहने वाला था 18 वर्षीय छात्र. कुन्हाड़ी थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में.
First Published :
April 22, 2025, 09:15 IST
homerajasthan
जयपुर में जेडी वेंस, आमेर किला पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, यहां पढ़ें अपडेट