जोधपुर में वोटर लिस्ट अपडेट की नई पहल… BLO घर-घर पहुंच रहे, अब बिना दफ्तर जाए होगा वोटर डेटा करेक्शन आसान

जोधपुर : वोटर सूची में सुधार और अपडेट करना अब और भी आसान हो गया है, जोधपुर में भी से मतदाता सूची में सुधार और अपडेट का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है. इस बार बीएलओ यानी बूथ लेवल अधिकारी सीधे घर-घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म देना शुरू कर दिया है और उसे भरने में सहायता भी कर रहे हैं, ताकि लोगों को दफ्तर के चक्कर न लगाने पड़ें. राजस्थान सहित 12 राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण यानि एसआईआर (SIR) के तहत सर्वे का काम शुरू हो चुका.
बीएलओ मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर उनसे प्रतियों में गणना प्रपत्र भरवाएंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना प्रपत्र काफी आसान बना दिया है. अब यह केवल एक ही पेज का है. उसमें भी मतदाता से संबंधित सूचनाएं जैसे नाम, ईपिक नंबर, पता एवं वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार भाग और क्रमांक संख्या पहले से ही भरी हुई आ रही है. मतदाता की फोटो भी गणना प्रपत्र पर छपी हुई है. बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र उपलब्ध करवा रहे हैं और उसे भरने में सहायता भी कर रहे हैं.
मतदाता को भरनी होगी ये जानकारियां1. जन्म तिथि2. आधार संख्या (वैकल्पिक)3. पिता या अभिभावक का नाम व ईपिक नंबर (वैकल्पिक)4. माता का नाम व ईपिक नंबर (वैकल्पिक)5. मोबाइल नंबर6. एक नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकानी होगी
यदि मतदाता का नाम पुरानी SIR सूची में नहीं है, लेकिन उसके रिश्तेदार जैसे माता-पिता, दादा-दादी या नाना-नानी का नाम शामिल है, तो प्रपत्र में उनके विवरण भरकर मैपिंग की जाएगी. इससे पारिवारिक वंशावली मानचित्रण (मैपिंग) होगा, जो दस्तावेजों की जरूरत कम करेगा.
जोधपुर से जनमतमतदाता अरुण महोत ने बताया कि “देशहित का यह सबसे बड़ा काम है. हमारे बीएलओ दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, इसलिए हमें उनका पूरा सहयोग करना चाहिए. वे घर-घर जाकर बड़ी जिम्मेदारी से सही जानकारी दे रहे हैं. हमने भी तय किया है कि अपने पूरे परिवार का फॉर्म समय से पहले भरकर लौटा देंगे. वहीं स्थानीय मसूरिया निवासी मतदाता ने बताया कि “यह बहुत अच्छी पहल है. पहले लोगों को मतदान सूची में सुधार कराने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब बीएलओ खुद घर आकर सुविधा दे रहे हैं. इससे बुजुर्गों और महिलाओं को खासा लाभ मिल रहा है. बीएलओ द्वारा जो जानकारी दी जा रही है हमें पूरी तरह समझाया जा रहा है.
हर मतदाता तक सही जानकारीबीएलओ संतोष शर्मा ने Local 18 को बताया, हमारा काम है कि हर मतदाता तक सही और पूरी जानकारी पहुंचाई जाए. घर-घर जाकर हम गणना प्रपत्र उपलब्ध करवा रहे हैं और इसे भरने में उनकी मदद भी कर रहे हैं. इस बार इसे आसान बनाने के लिए प्रपत्र केवल एक पेज का बनाया गया है, जिसमें पहले से नाम, ईपिक नंबर, पता और फोटो छपी हुई है. मतदाता को केवल जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और नवीनतम फोटो लगानी है उन्होंने बताया कि हम चाहते हैं कि हर मतदाता अपनी जानकारी सही तरीके से भरकर समय से पहले लौटाए.
बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फॉर्म जमा और सहायतानिर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने दी जानकारी के अनुसार, बीएलओ भरे हुए परिगणना प्रपत्र मतदाताओं से प्राप्त कर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एईआरओ) को जमा कराएंगे. बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर तीन बार जाएंगे तथा उन्हें परिगणना प्रपत्र भरने में सहायता करेंगे, इसे मतदाता अपने स्तर पर ऑनलाईन भी कर सकते हैं.



