Rajasthan
Onion Market: सीकर का ‘प्याज वाला गांव’, दिल्ली मंडी तक है मीठे प्याज की धूम, अनाज की खेती छोड़कर लखपति बन रहे किसान

02

यहां पर बड़ी संख्या में किसान प्याज की खेती करते हैं. वहीं, अगर पूरे सीकर जिले की बात की जाए तो रसीदपुरा गांव में राजस्थान के अंदर प्याज की सबसे ज्यादा खेती होती है. यह अकेला गांव पूरे राजस्थान के 40 प्रतिशत प्याज का उत्पादन करता है. वहीं, रसीदपुरा गांव के प्याज की डिमांड पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित अनेक राज्य में है.



