Entertainment

20 साल बड़े, तलाकशुदा एक्टर पर आया दिल, लव स्टोरी में पापा बने ‘विलेन’, शादी होते ही 2 साल में हो गईं विधवा

Last Updated:February 21, 2025, 13:30 IST

आज हम आपको ऐसी नामी प्रोड्यूसर की दास्‍तां बताने जा रहे हैं. जिनका दिल अपने से 20 साल बड़े सुपरस्‍टार पर आ गया. यह एक्‍टर न सिर्फ बीस साल बड़ा तो था बल्कि तलाकशुदा भी था. यह बात प्रोड्यूसर के पिता को बिल्‍कुल ग…और पढ़ें20 साल बड़े, तलाकशुदा एक्टर पर आया दिल, लव स्टोरी में पापा बने 'विलेन'

शादी के बाद का सुख लंबे समय तक इस नामी प्रोड्यूसर को नहीं मिला.

नई दिल्ली. कहते हैं प्‍यार करने की कोई उम्र नहीं होती, प्‍यार जाति या धर्म देखकर भी नहीं होता और बॉलीवुड इन कहावतों का जीता जागता उदाहरण है. बॉलीवुड में ऐसी एक-दो नहीं कई जोड़ियां हैं, जिन्‍होंने न धर्म देखा, न जाति और न उम्र. इनमें से कुछ का प्‍यार सफल रहे तो कुछ की जोडि़यां कुछ समय बाद ही टूट गईं. सैफ अली खान-करीना कपूर, अमिताभ बच्चन-जया बच्चन और न जाने ऐसे कितने ही उदाहरण हैं. लेकिन, आज हम आपको ऐसी नामी प्रोड्यूसर की दास्‍तां बताने जा रहे हैं. जिनका दिल अपने से 20 साल बड़े सुपरस्‍टार पर आ गया. यह एक्‍टर न सिर्फ बीस साल बड़ा तो था बल्कि तलाकशुदा भी था.

ये लव स्‍टोरी है बॉलीवुड की जानी-मानी प्रोड्यूसर किरण मेहरा और सुपरस्‍टार विनोद मेहरा की है. गुजरे दौर की एक अजीब सी लव स्‍टोरी, जो किसी के भी गले नहीं उतर रही थी. यही कारण था कि किरण के पिता इस प्‍यार के सबसे बड़े दुश्‍मन बन गए. हालांकि, एक इंटरव्‍यू के दौरान किरण ने अपनी लव स्‍टोरी के कई राज खोले. उन्‍होंने बताया कि दोनों को अलग करने के लिए उनके पिता ना क्‍या-क्‍या किया.

ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्‍टोरीविनोद मेहरा और किरण पहली बार कुछ कॉमन दोस्‍तों के साथ मिले थे. इस दौरान दोनों की दोस्‍ती हो गई. इसके दो दिन बाद ही विनोद ने उन्‍हें लंच पर इनवाइट किया. इतना ही नहीं विनोद ने लंदन तक किरण का पीछा किया. इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया और दोस्‍ती प्‍यार में बदल गई. किरण ने बताया कि उस समय उनके पिता केन्‍या में रहते थे. जब उन्‍हें इस लव स्‍टोरी के बारे में पता चला तो वे आग बबूला हो गए. उन्‍होंने किरण को भी केन्‍या आकर रहने को कहा था. हालांकि ऐसा हुआ नहीं.

Vinod Mehra, Kiran Mehra, Vinod Mehra-Kiran Mehra Love Story, Vinod Mehra Films, Vinod Mehra Hit Movies, Vinod Mehra Love affairs, When Kiran Mehra fell in love with Vinod Mehra, Kiran Mehra and Vinod Mehra age gap, how Vinod Mehra-Kiran Mehra get married, Kiran Mehra reveal how her father maked plan to move Kenya, किरण मेहरा, विनोद मेहरा, किरण मेहरा-विनोद मेहरा की लव स्टोरी
विनोद और किरण ने साल 1988 में शादी की थी.

किरण के पिता को पसंद नहीं थे विनोदकिरण ने एक पुराने इंटरव्‍यू के दौरान बताया था कि पापा को विनोद पसंद नहीं थे. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण था कि विनोद तलाकशुदा थे. इतना ही नहीं बॉलीवुड की कई एक्‍ट्रेस के साथ उनके अफेयर के किस्‍से आम थे. पिता इसके चलते प्‍यार के सबसे बड़े दुश्‍मन बन गए. किरण के अनुसार पिता ने उन्‍हें समझाया था कि विनोद उनसे 20 साल बड़े हैं, ऐसे में यह रिश्‍ता सही नहीं है.

केन्‍या के टिकट हो गए थे बुक, नहीं गई किरणकिरण ने बताया कि उनके पिता ने जिद पकड़ ली थी कि वे उन्‍हें और उनकी बहन को केन्‍या लेकर जाएंगे. उन्‍होंने दिल्‍ली से केन्‍या के टिकट भी बुक कर लिए थे. इसके बाद विनोद ने उनके पिता से मुलाकात की. इसके कुछ दिन बाद ही विनोद और किरण ने शादी कर ली.

Vinod Mehra, Kiran Mehra, Vinod Mehra-Kiran Mehra Love Story, Vinod Mehra Films, Vinod Mehra Hit Movies, Vinod Mehra Love affairs, When Kiran Mehra fell in love with Vinod Mehra, Kiran Mehra and Vinod Mehra age gap, how Vinod Mehra-Kiran Mehra get married, Kiran Mehra reveal how her father maked plan to move Kenya, किरण मेहरा, विनोद मेहरा, किरण मेहरा-विनोद मेहरा की लव स्टोरी
विनोद मेहरा का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. फोटो साभार-@IMDb

कहानियां आती हैं और जाती हैं लेकिन…किरण ने इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि कहानियां आती-जाती रहती हैं. लेकिन मेरे लिए मुश्किल यह थी कि मेरा परिवार इंडस्‍ट्री से नहीं था. मैं परिवार की सबसे छोटी और लाडली बेटी थी. न तो भारत में मेरा घर था और न ही परिवार का कोई सदस्‍य रहता था. सबसे छोटी होने के बावजूद मैं एक ऐसे व्‍यक्ति से शादी करना चाहती थी जो मुझसे 20 साल बड़ा था. ऐसे में पिता को चिंता सता रही थी.

दो साल ही चल सकी शादी, दुनिया से चले गए विनोदविनोद और किरण की शादी तो हुई लेकिन यह रिश्‍ता ज्‍यादा देर चला रही. महज दो साल बाद ही विनोद मेहरा दुनिया छोड़कर चले गए. विनोद और किरण ने साल 1988 में शादी की थी और दो साल बाद विनोद की बीमारी के चलते मौत हो गई.


Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

February 21, 2025, 13:30 IST

homeentertainment

20 साल बड़े, तलाकशुदा एक्टर पर आया दिल, लव स्टोरी में पापा बने ‘विलेन’

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj