The accused who stopped the shooters in Jaipur and made them escape by | शूटरों को जयपुर में रुकवाने और बस में बिठाकर फरार करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार

जयपुरPublished: Dec 09, 2023 05:56:26 pm
जयपुर।सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस ने दोनों शूटरों को जयपुर में होटल और परिचित के फ्लैट में रुकवाने की व्यवस्था करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
शूटरों को जयपुर में रुकवाने और बस में बिठाकर फरार करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार
जयपुर।सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस ने दोनों शूटरों को जयपुर में होटल और परिचित के फ्लैट में रुकवाने की व्यवस्था करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वारदात के बाद नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को बाइक से ले जाकर नागौर डिपो की बस में बिठाकर फरार करवाया था।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामवीर (23) पुत्र सुरेती पिलानियां सत्तनाली महेन्द्रगढ़ हरियाणा का रहने वाला है। 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दो शूटर्स नितिन फौजी और रोहित राठौड़ ने श्याम नगर स्थित उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या की थी और नितिन फौजी को आरोपी रामवीर ने जयपुर में रुकने की पूरी व्यवस्था की थी।