जिस हीरो ने माधुरी दीक्षित संग की थी हद पार, उसी के बेटे संग धक-धक गर्ल ने किया था रोमांस, गाना आज भी हिट

माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट स्टार के साथ काम किया है तो कई ब्लॉकबस्टर फिल्में और गाने दिए हैं. मगर अपने लंबे करियर में उन्हें सिर्फ एक फिल्म में काम करने का मलाल हमेशा रहा है. वो है दयावान फिल्म. इस फिल्म में उन्होंने विनोद खन्ना संग इंटीमेट सीन दिए थे. कथिततौर पर कहा जाता है कि विनोद खन्ना एक किसिंग सीन में बहक गए थे और माधुरी रो पड़ी थीं. मगर माधुरी ने विनोद खन्ना के बाद उनके बेटे अक्षय खन्ना संग भी काम किया था. साल 1997 में आई मोहब्बत में अक्षय खन्ना और माधुरी रोमांस करते दिखे थे. इसी फिल्म का गाना है ‘बेबी डॉन्ट ब्रेक माय हार्ट’ (Baby Don’t Break My Heart), जिसमें दोनों ब्लैक आउटफिट में डांस करते झूमते और गुनगुनाते नजर आते हैं.आज भी ये गाना तरोताजा लगता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
जिस हीरो ने माधुरी दीक्षित संग की थी हद पार, उसी के बेटे संग भी हुईं रोमांटिक



