Entertainment
करिश्मा कपूर का 29 साल पुराना गाना, बिना अश्लीलता दिखाए सनी देओल संग किया था टूटकर रोमांस

नई दिल्ली: सनी देओल ने करिश्मा कपूर के साथ कुछ फिल्में की थीं, जिनमें से एक 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘अजय’ है. फिल्म में दोनों सितारों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म का गाना ‘चांद सा चेहरा झील सी आंखें’ बड़ा पॉपुलर हुआ था, जिसमें सनी देओल और करिश्मा कपूर टूटकर रोमांस करते नजर आए थे. इसे अलका याग्निक और कुमार सानु ने गाया था. गाने के रोमांटिक सीन भी दर्शकों को खूब भाए थे. फिर उसे देखने पर अश्लीलता नजर नहीं आती. क्या आपने इससे पहले यह गाना सुना था?
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
करिश्मा का 29 साल पुराना गाना, बिना अश्लीलता के सनी देओल संग किया था रोमांस



