डॉक्टर ने काम वाली बाई को बोला- ‘बुर्का पहन खाना बनाया करो, धर्म बदल लो शादी कर लूंगा’, फिर कर डाली गंदी हरकत

Last Updated:October 30, 2025, 16:48 IST
Salumbhar News : उदयपुर संभाग के सलूंबर में काम वाली बाई ने दो डॉक्टर पर उसका धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि एक डॉक्टर ने उसका यौन शोषण भी किया. पीड़िता तलाकशुदा है और काम की तलाश में सलूंबर आई थी. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. वह पूरे मामले की जांच में जुटी है. 
पीड़िता तलाकशुदा है। वह काम की तलाश में आई थी और डॉक्टर के घर पर खाना बनाने का काम करने लगी.
कमल दखनी.
उदयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश का बड़ा मामला सामने आया है. धर्म परिवर्तन की कोशिश का यह आरोप डॉक्टर पर लगा है. पीड़िता ने इस संबंध में दो डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. यह केस उदयुपर संभाग के सलूंबर जिले से जुड़ा हुआ है. पीड़िता ने एक डॉक्टर पर यौन शोषण करने का भी गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता तलाकशुदा है और डॉक्टर के घर पर खाना बनाने का काम करती है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. वह मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार महिला ने सलूंबर कस्बे में स्थित एक निजी हॉस्पिटल के दो डॉक्टर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने ये आरोप डॉ. आमिर मेटिन और डॉ. नितिन शाह के खिलाफ लगाए हैं. पीड़ित महिला ने अपनी रिपोर्ट ने बताया कि वह तलाकशुदा है. इसके कारण वह नौकरी की तलाश में सलूंबर आई थी. यहां उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. आमिर के यहां खाना बनाने का काम मिला. इसके लिए प्रति माह 5000 रुपये देना तय हुआ.
आरोपी ने पीड़िता का यौन शोषण कियापीड़िता का आरोप है क यहां काम करते दौरान हॉस्पिटल के डॉक्टर नितिन शाह ने कहा कि डॉ. आमिर और तुम दोनों सिंगल हो. दोनों साथ में जीवन बिता सकते हो. बकौल पीड़िता ने उसने इसका कोई जवाब नहीं दिया. महिला ने आरोप लगाया कि उसके बाद डॉ. आमिर उस पर बुर्का पहनकर खाना बनाने का दबाव बनाने लगा. इसके साथ ही धर्म बदलकर शादी करने की बात करने लगा. आरोपी ने उसके बाद उसका यौन शोषण भी किया.
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयान कराया हैपीड़िता ने यह बात नितिन शाह को बताई लेकिन उन्होंने कोई सहायता नहीं की. आखिरकार उसने थकहार कर पुलिस की शरण ली और दोनों डॉक्टर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. डीएसपी हेरंब जोशी ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसके बयान ले लिए गए हैं. पीड़िता का मेडिकल मुआयान भी करा लिया है. मामले की आगे जांच की जा रही है. अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कानून सम्मत एक्शन लिया जाएगा.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 30, 2025, 16:48 IST
homerajasthan
डॉक्टर ने काम वाली बाई को बोला- ‘बुर्का पहन खाना बनाया करो, कर डाली गंदी हरकत
 


