How Baba Ramdev reverse his age know his secret to news 18 | बाबा रामदेव अपनी उम्र को रिवर्स गियर में कैसे ले जाते, न्यूज 18 के मंच पर खुद खोला राज

Last Updated:October 16, 2025, 13:06 IST
देश के सबसे बड़े मंच पर विकसित भारत के संकल्प पर सबसे बड़ी चर्चा हो रही है और आज इस मंच की शोभा आज बाबा रामदेव ने बढ़ाई. बाबा रामदेव ने इस मंच से कई बातें कही हैं और बातों ही बातों में उन्होंने उम्र को किस तरह रिवर्स गियर में कैसे ले जाया जाता है, इस बारे में भी बताया. न्यूज 18 के चौपाल से बाबा रामदेव ने क्या कहा.
Baba Ram dev Reverse Age Secret: बाबा रामदेव इतने जवान क्यों दिखते हैं. इस बारे में उन्होंने खुद न्यूज 18 के मंच पर बताया है. बाबा रामदेव ने मंच से कहा है कि हमेशा जवान और स्वस्थ्य बने रहने के लिए कुछ योग ऐसे हैं, जिनको हर दिन करने चाहिए. इन योग के करने से ना सिर्फ आपकी उम्र रिवर्स गेयर में चली जाती है बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत भी बने रहते हैं. न्यूज 18 के मंच से रामदेव बाबा ने ट्रंप से लेकर स्वस्थ्य जीवन तक ज्यादातर सभी मुद्दों पर खुलकर बात की और किस तरह के देश को बेहतर बनाया जाए, उस पर राय दी. आइए बाबा रामदेव से जानते हैं अपनी उम्र को आखिर किस तरह रिवर्स गियर में ले जाया जाता है.
Parag Sharma
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 16, 2025, 13:06 IST
homelifestyle
बाबा रामदेव अपनी उम्र को रिवर्स गियर में कैसे ले जाते, चौपाल में खोला राज