Entertainment
1-2 बार नहीं, 9 बार हुई धमाकेदार फिल्मों की टक्कर, दोनों फिल्मों पर दर्शकों ने बरसाया प्यार, एक ने तो छाप डाले 265 करोड़

01

कुछ तारीख ऐसी होती हैं, जिसमें मेकर्स चाहते हैं कि उनकी फिल्में रिलीज हो. जैसे 15 अगस्त, ईद या क्रिसमस. ये मौके ऐसे हैं, जहां हर स्टार की ख्वाहिश सोलो रिलीज की ही रहती है. कई बार ऐसा भी हुआ है कि दो बड़े स्टार्स की फिल्में एक साथ या थोड़े ही अंतराल पर रिलीज हुई हैं या दो फिल्मों के बीच क्लेश हुआ हुआ. क्या आप जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस ने एक-दो बार नहीं पूरे 9 बार फिल्मों की जबरदस्त टक्कर देखी है. जब बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्म एक साथ रिलीज हुई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन फिल्मों पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था. कुछ फिल्मों ने तो 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया था तो कुछ फिल्में तो 250 करोड़ से ज्यादा कमाई कर गई थीं.