पाकिस्तान बॉर्डर पर गरजा अर्जुन टैंक, दहशत में आई दुश्मन देश की आर्मी, PoK में मचा है गदर – jaisalmer international border indian army arjun tank fire pakistan army huge pressure movement in pok pahalgam attack

Last Updated:April 27, 2025, 14:12 IST
India-Pakistan Border News: पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद देशभर में आक्रोश का आलम है. भारत ने साफ शब्दों में कह दिया है कि हमले के शिकार लोगों को न्याय जरूर मिलेगा. उधर, भारत का गुस्सा देखकर …और पढ़ें
India-Pakistan Border News: इंडियन आर्मी ने जैसलमेर बॉर्डर पर अर्जुन टैंक के साथ सैन्य अभ्यास किया है.
जैसलमेर/नई दिल्ली. पहलगाम की बैसरन घाटी में बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत ने इसके कर्ताधर्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बैसरन घाटी के गुनहगारों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. भारत की सेना के साथ ही नेवी और एयरफोर्स खुद को किसी भी स्थिति के लिए तैयार करने में जुटी है. भारत के रवैये को देखते हुए आतंकियों के आका पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. भारत ने असैन्य कदम के तहत सिंधु जल समझौते को ठंडे बस्ते में डालने का ऐलान किया है, जिससे पाकिस्तान बिलबिला उठा है. सोचिए यदि भारत ने पूरी ताकत के साथ अटैक कर दिया तो पड़ोसी देश की क्या हालत होगी. इंडियन आर्मी ने खुद की तैयारी को मुकम्मल रूप देने के लिए इंटरनेशनल बॉर्डर पर बड़ा सैन्य अभ्यास किया है. आर्मी ने घातक अर्जुन टैंक के साथ पाकिस्तान बॉर्डर के समीप अभ्यास किया है. इंडियन आर्मी के इस कदम से पाकिस्तान के होश उड़े हुए हैं. वहीं, पीओके में पाकिस्तान आर्मी का बड़ा मूवमेंट देखने को मिला है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 27, 2025, 14:12 IST
homenation
पाकिस्तान बॉर्डर पर गरजा अर्जुन टैंक, दहशत में आई दुश्मन देश की आर्मी