National

India-Pakistan War| Kashmir Pahalgam Terror Attack| Karnataka Minister BZ Zameer Ahmed Khan| बीजेड जमीर अहमद खान का पाकिस्तान पर सुसाइड बम बयान वायरल.

Last Updated:May 03, 2025, 11:36 IST

Pahalgam Terror Attack News Update: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात हैं. इस बीच कर्नाटक के मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान ने पाकिस्तान जाकर सुसाइड बम से हमला करने की बात कही है.मोदी जी मुझे सुसाइड बम दो, मैं पाक को उड़ा दूंगा; मुस्लिम मंत्री की गुहार

कर्नाटक मंत्री जमीर अहमद खान बोले, ‘सुसाइड बम बांधकर पाकिस्तान जाऊंगा’

हाइलाइट्स

कर्नाटक मंत्री जमीर अहमद खान ने सुसाइड बम से पाकिस्तान जाने की बात कही.पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ा.खान ने पीएम मोदी और अमित शाह से अनुमति मांगी.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. कब युद्ध हो जाए, कोई नहीं जानता. भारत के संभावित अटैक के डर से पाकिस्तान तो खौफ के साए में ही जी रहा है. इस बीच कर्नाटक के आवास और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान का एक बयान वायरल हो गया है. उन्होंने खुद ही पाकिस्तान जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उन्हें अनुमति दें तो वे पड़ोसी देश से जंग के लिए खुद ही सुसाइड बम बांधकर जाने को तैयार हैं.

शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेड जमीर अहमद खान ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से भारत का दुश्मन रहा है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उन्हें अनुमति दें तो वे युद्ध के लिए जाने को तैयार हैं. वह खुद पाकिस्तान को उड़ा देंगे. उन्होंने कहा, ‘हम भारतीय हैं, हम हिंदुस्तानी हैं. पाकिस्तान का हमसे कभी कोई नाता नहीं रहा. पाकिस्तान हमेशा से हमारा दुश्मन रहा है. अगर मोदी, अमित शाह और केंद्र सरकार मुझे जाने दे तो मैं युद्ध के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार हूं.’

‘मुझे सुसाइड बम दीजिए’जमीर अहमद खान ने पीएम मोदी और अमित शाह से उन्हें एक सुसाइड बम देने की भी गुहार लगाई. उन्होंने कहा, ‘मैं युद्ध के लिए पाकिस्तान जाऊंगा. मोदी, शाह मुझे एक सुसाइड बम दें, मैं उसे अपने शरीर से बांधकर पाकिस्तान जाऊंगा और उन पर हमला करूंगा.’ इससे पहले खान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी. इसे निर्दोष नागरिकों के खिलाफ घृणित और अमानवीय कृत्य बताया था. उन्होंने कहा था कि हर भारतीय को एकजुट होना चाहिए. साथ ही उन्होंने केंद्र से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने का आह्वान किया था.

“I will go to Pakistan for war.. Let Modi, Shah give me suicide bomb, I will tie to my body and go to Pakistan and attack them” – Karnataka Minister Zameer Ahmed Anna.. 💀💀💀💀💀😭😭pic.twitter.com/ULby9t7qz1

— Shilpa (@shilpa_cn) May 2, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj