पवन सिंह के गृह जिले में अक्षरा सिंह ने मंच से दी खुलेआम गाली, सोशल मीडिया पर वायरल; VIDEO

Last Updated:March 31, 2025, 20:55 IST
Akshara Singh Controversy News : भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह ने आरा के बखोरापुर में हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम के दौरान दर्शकों को गाली दी. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है.X
पवन सिंह के गृह जिला में अक्षरा सिंह खुलेआम मंच से दी गाली, सोशल मीडिया पर हुआ व
हाइलाइट्स
अक्षरा सिंह ने आरा में दर्शकों को गाली दी.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ.हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम में हुई घटना.
बिहार के आरा में भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह ने सरेआम दर्शकों को गाली दी. हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम के दौरान बखोरापुर में रविवार के रात ये घटना हुई, जहां भोजपुरी कला से सम्बंध रखने वाली कलाकार अक्षरा सिंह सरेआम दर्शकों को कुत्ता जैसे शब्द का प्रयोग की लेकिन आयोजकों को कोई दिलचस्पी नहीं दिखी कि कलाकार को गलत शब्द का इस्तेमाल करने से रोका जाए.
बता दें कि भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव में उद्योगपति अजय सिंह के द्वारा रविवार 30 मार्च को हिन्दू नववर्ष मनाया जा रहा था. इस कार्यक्रम में कई भोजपुरी और अन्य कलाकारों को शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमें अक्षरा सिंह भी आई थी.
सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच दर्शकों में से कोई हूटिंग किया या पवन सिंह को ले कर कॉमेंट पास किया, जिसके बाद अक्षरा सिंह मंच से आग बबूला होते हुए गाना गा रहे साथी कलाकार के माइक को रोकवा दी और दर्शकों को चैलेंज करने लगी कि हिम्मत हो तो आगे आये मैं शेरनी हूं डरने वालो में से नही हूं और तुम लोगों को मैं कुत्ता ही कह सकती हूं. इससे ज्यादा के लायक नहीं हो. देर रात हुए प्रोग्राम में अक्षरा सिंह के द्वारा बोला गया वीडियो दिन में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वायरल होने के बाद शहर में तमाम चर्चाएं भी होने लगी कोई बोल रहा कि पवन सिंह के घर मे आ कर अक्षरा सिंह भोजपुरिया लोगों को गाली दे दी तो सोशल मीडिया पर लिख रहा है कि चित्तौड़गढ़ में आ कर राजपूतों को गाली दे कर चली गई.
बता दे कि बखोरापुर गांव में पहले भी बड़े-बड़े कलाकार आ कर देवी जागरण और कई प्रोग्राम कर चुके है लेकिन ऐसा गाली-गलौज खुलेआम मंच से कभी नही हुआ था. इस बार हिन्दू नव वर्ष मनाया जा रहा था जिसमें ऐसे कारनामे की आलोचना खूब हो रही है. हालांकि भोजपुर जिला में पहली बार धूमधाम से हिन्दू नव वर्ष को मनाया गया जिसकी सराहना हर तरफ हो रही है लेकिन अक्षरा सिंह के शब्द और गाली की आलोचना भी सोशल मीडिया से ले कर चौक चौराहे पर हो रही है.
First Published :
March 31, 2025, 20:55 IST
homeentertainment
पवन सिंह के गृह जिले में अक्षरा सिंह ने मंच से दी खुलेआम गाली, वीडियो वायरल