Entertainment
शबाना आजमी की भोली-भाली सी बहू असल जिंदगी में हैं बहुत ही ग्लैमरस, VIDEO कर देगा मदहोश

हाल में ही शबाना आजमी की वेब सीरीज आई थी डब्बा कार्टेल. जिसमें उनकी बहू के किरदार में नजर आई थीं शालिनी पांडे. वही शालिनी जिन्होंने जयेशभाई जोरदार से लेकर महाराज जैसी फिल्मों में भी काम किया है. अब तक वह कई भोले-भाले किरदारों में दिख चुकी हैं. मगर असल जिंदगी में वह बहुत ही ग्लैमरस हैं. तभी तो इंस्टाग्राम पर उनके काफी चर्चे रहते हैं. हाल में ही उन्होंने काफी स्टनिंग वीडियो शेयर किया जिसे सब लोग देखते ही रह गए.