CID का बीकानेर में बड़ा एक्शन, पाक के लिए जासूसी करने वाले 2 युवक दबोचे, पाकिस्तानी महिलाओं से है संबंध!

Last Updated:February 28, 2025, 13:10 IST
Bikaner News : सीआईडी ने बीकानेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां के महाजन इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों पाकिस्तानी एजेंसी के लिए भारत की जासूसी कर रहे बताए जा रहे हैं. दोनों से पूछताछ की जा रह…और पढ़ें
दीपक मारू लंबे से पाकिस्तानी एजेंसी के संपर्क में बताया जा रहा है.
हाइलाइट्स
सीआईडी ने बीकानेर में दो जासूसों को पकड़ा.दीपक और भवानी पर पाक के लिए जासूसी का आरोप.दीपक पाकिस्तानी महिलाओं से चैटिंग करता था.
बीकानेर. भारत-पाकिस्तान के सरहदी इलाके में स्थित बीकानेर में सीआईडी ने जासूसी के बड़े खेल का खुलासा किया है. सीआईडी ने यहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये दोनों पाकिस्तानी एजेंसी के लिए भारत की जासूसी कर रहे थे. इनमें एक ई-मित्र संचालक है और दूसरा रेलवे का कर्मचारी है. ये महाजन इलाके के रहने वाले हैं. सीआईडी की टीम इन दोनों से पूछताछ में जुटी है. पूछताछ में कोई बड़ा खुलासा भी हो सकता है.
सूत्रों के मुताबिक आईबी के इनपुट पर जयपुर सीआईडी की टीम गुरुवार को बीकानेर पहुंची. इस टीम ने बीकानेर के लूणकरणसर तहसील में स्थित महाजन से दो लोगों दीपक मारू और उसके साथी भवानी सिंह को जासूसी करने के आरोप में पकड़ा है. इनमें दीपक ई-मित्र संचालक और भवानी रेलवे कर्मचारी बताया जा रहा है. सीआईडी टीम की इस कार्रवाई को जिला पुलिस को भनक नहीं लग पाई.
सीआईडी ने जब्त किए दस्तावेज और उपकरणसूत्रों की मानें तो इन दोनों पर पड़ोसी मुल्क और दुश्मन देश पाकिस्तानी की एजेंसी के लिए भारत की जासूसी करने का आरोप है. ये पाकिस्तानी एजेंसियों के संपर्क में थे और भारत से जुड़ी सूचनाएं उन तक पहुंचा रहे थे. इस काम को दीपक लीड करता था और भवानी उसका सहयोगी है. सीआईडी ने दीपक के ई-मित्र पर छापामारी कर वहां से कई संदिग्ध दस्तावेज और इलेक्ट्रोनिक उपकरण भी जब्त किए हैं. दीपक मारू लंबे समय से पाक एजेंसी के संपर्क में था. उस पर कई संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंसी से साझा करने का आरोप है.
पाकिस्तानी महिलाओं से चैटिंग करता था दीपकसूत्रों के मुताबिक सीआईडी की पड़ताल में सामने आया है कि दीपक के पाकिस्तानी महिलाओं से भी संपर्क सामने आए हैं. उसके मोबाइल से इस बात की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि उसने पाकिस्तानी महिलाओं से चैटिंग भी की थी लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया. उसके मोबाइल की एफएसएल जांच कराई जाएगी. बीकानेर जिले में इससे पहले भी महाजन इलाके से एक शख्स को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया था. महाजन में इंडियन आर्मी की फायरिंग रेंज है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 13:10 IST
homerajasthan
पाक के लिए जासूसी करने वाले 2 युवक दबोचे, पाकिस्तानी महिलाओं से है संबंध!