सरकारी नौकरी लगते ही प्रेमी ने मोड़ा मुंह, आहत प्रेमिका ने कहा दुनिया को अलविदा, जाते-जाते खोल गई सारे ‘राज’

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 15, 2025, 15:45 IST
Ajmer News : अजमेर में 31 साल की लड़की ने प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर जान दे दी. उसका आरोप था कि सरकारी नौकरी लगने के बाद प्रेमी ने उससे दूरी बना ली. जान देने से पहले लड़की ने चार पेज का सुसाइड नोट लिखा. उसमें…और पढ़ें
इस प्रेमी जोड़े की प्रेम कहानी तीन से साल चल रही थी.
हाइलाइट्स
प्रेमी की बेवफाई से आहत प्रेमिका ने आत्महत्या की।प्रेमी की सरकारी नौकरी लगते ही प्रेमिका से दूरी बना ली।लड़की ने सुसाइड नोट में प्रेम कहानी के राज खोले।
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. हर एक प्रेमी जोड़े का प्यार अंजाम तक नहीं पहुंच पाता है. बहुत से प्रेमी जोड़े इच्छा से ब्रेकअप कर लेते हैं. कई प्रेमी जोड़ों का हालात साथ नहीं देते है तो बहुत से मामलों में बेवफाई मार डालती है. इससे प्रेमी या प्रेमिका डिप्रेशन में आकर ऐसा कदम उठा लेते हैं कि वो पूरे परिवार को रूला देते हैं. ऐसा ही एक मामला अजमेर में सामने आया है. यहां एक लड़की ने प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन वह जाते-जाते चार पन्नों में अपनी जिंदगी और प्यार के सभी ‘राज’ खोल गई.
जानकारी के अनुसार प्रेम प्रंसग में सुसाइड का यह मामला अजमेर शहर के अलवर गेट थाना इलाके में सामने आया है. यहां 31 साल की एक लड़की ने शुक्रवार रात को घर पर ही पंखे से चुन्नी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि लड़की अपने प्रेमी की बेवफाई से दुखी थी. उसका करीब तीन साल से अजमेर के ही बलवंत नाम के युवक से अफेयर चल रहा था. दोनों शादी के सपने देख रहे थे. लड़की बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी.
सरकारी नौकरी लगते ही प्रेमिका से मोड़ा मुंहलड़की ने अपनी मौत से पहले चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है. उस सुसाइड नोट में उसने अपनी प्रेम कहानी के सभी राज खोले हैं. उसके मुताबिक कुछ महीने पहले बलवंत की सरकारी नौकरी लग गई थी. उसका रेलवे में टीटी के पद पर चयन हो गया. उसके बाद बलवंत ने उससे से दूरी बना ली. बलवंत ने उसके फोन उठाने भी बंद कर दिए. बलवंत के परिजनों ने शादी के लिए ना कर दी बताई. इससे वह डिप्रेशन में आ गई.
प्रेमी ने प्रेमिका की नौकरी छुड़वा दी थीपरिजन उसे लेकर परेशान रहने लगे. बताया जा रहा है कि उन्होंने भी बलवंत के परिवार से शादी के बारे में बात की लेकिन उन्होंने कोई तवज्जो नहीं दी. सुसाइड नोट में उसने बताया कि बलवंत ने उसकी नौकरी भी छुड़वा दी. बलवंत की खातिर उसने नौकरी की परवाह नहीं की. लेकिन खुद सरकारी नौकरी लगते ही बलवंत बदल गया. इससे वह दुखी हो गई और जीना नहीं चाहती. उसके बाद लड़की ने शुक्रवार को फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. परिजनों ने उसे पंखे लटकते देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. पुलिस फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. पुलिस ने लड़की के सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है.
(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्स डिप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोशिश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताकि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
February 15, 2025, 15:42 IST
homerajasthan
सरकारी नौकरी लगते ही प्रेमी ने मोड़ा मुंह, प्रेमिका ने कहा दुनिया को ‘अलविदा’



