ये कैसी दुल्हन! 4 दिन में ही हो गई रफूचक्कर, घर से उठा ले गई जेवर और पैसा, दूल्हा बोला…

Last Updated:March 07, 2025, 14:37 IST
Ajab-Gjab Viral News : पाली जिले में शादी के नाम पर ठगी का गोरखधंधा तेजी से बढ़ रहा है. पीड़ित दिनेश से दलाल ने 3.12 लाख रुपए लेकर शादी करवाई, लेकिन दुल्हन गहने और पैसे लेकर भाग गई. पुलिस जांच में जुटी है.
लुटेरी दुल्हन
हाइलाइट्स
पाली में शादी के नाम पर ठगी का मामलादलाल ने 3.12 लाख लेकर शादी करवाईदुल्हन गहने और पैसे लेकर फरार
पाली. शादी नहीं होने वाले कुंवारें लडकों पर नजर रखना और फिर उनतक पहुंचना बाद में उनको अपने जाल में फंसाकर शादी का सपना दिखाकर उनके साथ ठगी करने का गोरखधंधा इन दिनों बड़े ही तेजी के साथ पाली जिले में चल रहा है. इसमें शादी के लिए लाखों रुपए दलाल को देने के बाद कुछ ही दिनों में दुल्हन कोई न कोई बहाना कह पीहर जाती है जो वापस नहीं आती.
मगर इसके बावजूद इन मामलों पर सख्ती से आखिर क्यों नहीं हो पा रही? यही वजह है कि ऐसे दलालों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. उसी के चलते एक ओर नया मामला पाली जिले के सुमेरपुर थाने में एक पीड़ित ने दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इसमें पीडित दिनेश से दलाल ने 3 लाख 12 हजार रुपए शादी करवाने के लिए साथ ही दुल्हन भी अलमारी से सास के गहने और रूपए ले गई.
परिचित ने ही दलाल बनकर की ठगीपाली जिले के सुमेरपुर के सदर थाने में पीडित दिनेश ने कोर्ट के जरिए 4 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें बताया कि वह मकान निर्माण के काम की ठेकेदारी करता है. करीब दो महीने पहले चांदाना निवासी महेंद्र जो उसका परिचित है वह उससे मिला और अपने परिचित व्यक्ति की बेटी से शादी करवाने की बात कही और एक लाख रुपए खर्च बताया. इस पर वह सहमत हो गया. दूल्हे ने बताया उनके द्वारा कही गई हमने सारी बातें मानी. लेकिन उसके बावजूद दुल्हन सारे जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई.
इस तरह बनाया शिकाररिपोर्ट में बताया कि शादी करवाने का झांसा देकर उसने टुकड़ों में उससे तीन लाख 12 हजार रुपए ले लिए. फिर आगरा ले गया. उसे और उसके परिजनों को दो दिन घुमाया जिसका सारा खर्च उसने किया. फिर सलेमपुर देवरिया गोरूखपुर निवासी बबीता नाम की लड़की से 29 नवंबर 2024 को शादी करवाई. नई नवेली दुल्हन को लेकर वह अपने घर आ गया. फिर 3 दिसंबर 2024 को बबीता ने कहा कि उसके पिता की मौत हो गई. इसलिए उसे जाना होगा. जल्द वापस आएगी. इसलिए उसे भेज दिया. लेकिन बाद में कई बार कॉल किए लेकिन उसका फोन स्वीच ऑफ आ रहा था.
इस पर महेंद्र से संपर्क किया लेकिन उसकी ओर सभी कोई ढंग का जवाब नहीं मिला. रिपोर्ट में बताया कि आरोपी अब न तो रुपए वापस दे रहा है और न ही दुल्हन बबीता को लेकर आ रहा है. दोनों ने षड्यंत्र पूर्वक शादी के नाम पर उसके साथ सवा तीन लाख रुपए की ठगी की. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की.
First Published :
March 07, 2025, 14:37 IST
homeajab-gajab
ये कैसी दुल्हन! 4 दिन में ही हो गई रफूचक्कर, घर से उठा ले गई जेवर और पैसा…