दूल्हा-दुल्हन का मजेदार वायरल वीडियो: पंडित जी का चुटकुला बना खास पल

Last Updated:February 09, 2025, 13:21 IST
Dulha Dulhan Viral Video: दूल्हा-दुल्हन आशना और शिवा की शादी में पंडित जी ने मजेदार चुटकुला सुनाया, जिससे सभी हंस पड़े. वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया और इसे “सबसे अविस्मरणीय पल” बताया गया.
शादी दूल्हा-दुल्हन के लिए खास पल होता है. (फोटो AI)
हाइलाइट्स
पंडित जी ने शादी में मजेदार चुटकुला सुनाया.वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया.कपल ने पंडित जी के मजाक को दिल पर नहीं लिया.
Dulha Dulhan Viral Video: शादी दूल्हा-दुल्हन के लिए खास पल होता है. शादी में कई लोग अलग-अलग भूमिका निभाते हैं. मामा दुल्हन को विवाह मंडप में लाते हैं, माता-पिता लड़की का कन्यादान करते हैं, और हाउस हेल्प छोटी-छोटी चीजों में कपल की मदद करते हैं. पंडित जी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कि यह विवाह ठीक से संपन्न हो. पंडित जी तब तक वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते रहते हैं जब तक कि कपल सात जन्मों के सात फेरे पूरे नहीं कर लेते.
पति-पत्नी के बीच अनबन होने पर पंडित जी सबसे पहले मंगलाष्टक का पाठ करते हैं. इसके बाद, कई अन्य लोग भी मंगलाष्टक जप में शामिल हो जाते हैं और इसके माध्यम से अपना कौशल दिखाने की कोशिश करते हैं. ऐसे ही एक पंडित जी का वीडियो वायरल हो रहा है.
पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में कपल ने सारी हदें की पार, छिपकर करने लगे रोमांस, वीडियो वायरल
क्या है वीडियो मेंवीडियो के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन और पंडित जी के बीच एक छोटी सी नोकझोंक और मजेदार डायलॉग वायरल हो रहा है. पंडित जी वैदिक मंत्र पढ़ते हैं जबकि पति दुल्हन की उंगली में अंगूठी पहनाता है. अंगूठी दुल्हन की उंगली में बिल्कुल भी फिट नहीं हुई. पंडित जी यह पूरी घटना देख रहे हैं. फिर माहौल को थोड़ा हल्का और अधिक मज़ेदार बनाने के लिए पंडित जी ने मंत्र पढ़ते हुए एक बहुत ही मजेदार चुटकुला सुनाया, जिसे सुनकर शादी में मौजूद लोग हंस पड़े. आप भी वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि आखिर हुआ क्या था…
आपने वायरल वीडियो में देखा होगा कि आशना और शिवा नामक कपल शादी कर रहे हैं. इस बीच अंगूठी दुल्हन की उंगली में ठीक से फिट नहीं बैठती तो पंडित जी मंत्र जैसे लहजे में अंग्रेजी में कहते हैं, “उसे जिम जाने की जरूरत है.” और लोग हंसने लगते हैं. इसे सुनकर आप भी हंसने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. कई लोग अक्सर वजन के बारे में बात करते समय गुस्सा हो जाते हैं. लेकिन, इस कपल ने पंडित जी के मजाक को दिल पर नहीं लिया, जिसकी आप निश्चित रूप से सराहना करेंगे.
शादी समारोह का सबसे अविस्मरणीय पलसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @aashhoudit और @mrshivaoudit ने शेयर किया है. वीडियो कैप्शन में लिखा है, “मेरे विवाह समारोह का सबसे अविस्मरणीय हिस्सा.” वीडियो देखने के बाद नेटिज़न्स भी मजेदार कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं.
First Published :
February 09, 2025, 13:21 IST
homenation
स्टेज पर थे दूल्हा-दुल्हन, तभी पंडित जी ने की अजीब हरकत, वीडियो वायरल