Sports

दिल्ली और ऋषभ पंत के बीच हो गए थे मतभेद, स्टार कीपर ने फिर छोड़ दिया डीसी का हाथ, कोऑनर का खुलासा, पैसे नहीं…

नई दिल्ली. ऋषभ पंत जब दिल्ली कैपिटल्स में रीटेन नहीं तभी से हर कोई यह कह रहा था कि यह खिलाड़ी सबसे महंगा बिकने वाला है. हर फ्रेंचाइजी इस स्टार विकेटकीपर को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. लेकिन वो क्या वजह थी जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत ने अलग-अलग रास्ता अख्तियार कर लिया. जिस पंत को चोटिल रहने के बावजूद दिल्ली ने नहीं छोड़ा, उसने फुली फिट और मैच्योर खिलाड़ी को अपनी टीम से बाहर कैसे जाने दिया.दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने इस बात का खुलासा कर दिया है.

आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके साथ ही पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. पार्थ जिंदल ने ऑक्शन के बाद खुलासा किया कि ऋषभ पंत को टीम में रीटेन करने के लिए फ्रेंचाइजी ने हर संभव कोशिश की लेकिन टीम संचालन को लेकर दोनों के विचार एक जैसे नहीं थे. पार्थ जिंदल ने ‘क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘फ्रेंचाइजी के संचालन पर हमारी सोच अलग-अलग थी. यही कारण है कि और दिल्ली कैपिटल्स ने अलग होने का रास्ता चुना. इसका पैसे से इसका कोई लेना-देना नहीं है.’

IPL 2025 का सबसे बड़ा कमाल! धोनी की सालभर की सैलरी और ऋषभ पंत की 2 मैच की कमाई एक बराबर…

उन्होंने कहा, ‘ऋषभ के लिए पैसा कभी कोई मुद्दा नहीं रहा. हमारे लिए भी पैसा कभी कोई मुद्दा नहीं था. मुझे लगता है कि हम तीनों (किरण ग्रांधी, जिंदल और पंत) की सोच एक जैसी नहीं थी.’ जिंदल ने कहा, ‘उन्होंने (पंत) अंत में एक फैसला किया. हमने सब कुछ करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने का मन बना लिया था.’

पार्थ जिंदल ने मतभेद के मुद्दों पर पूछे जाने पर कहा, ‘यह फ्रेंचाइजी के संचालन से जुड़ा हुआ है. हमें उनसे कुछ उम्मीदें थी और उन्हें हम से कुछ उम्मीदें थी. मैं बस इतना कह सकता हूं कि हम कुछ चीजों पर एकमत नहीं हो पाए.’ जिंदल ने कहा कि टीम प्रबंधन को एहसास हो गया था कि नीलामी से पंत को वापस खरीदना असंभव जैसा काम था.

4 सीजन… 50.9 करोड़, मिचेल स्टार्क आधे से कम में बिककर भी बना गए रिकॉर्ड, ऐसे क्लब में एंट्री जहां कोई भारतीय नहीं

उन्होंने कहा, ‘जिस क्षण हमने उसे रीटेन नहीं किया, मुझे पता था कि अब उसे वापस लाना मुश्किल भरा फैसला होगा. हमने उसके लिए 20.25 (करोड़) रुपये में ‘राइट-टू-मैच’ का इस्तेमाल किया, लेकिन फिर बजट बहुत अधिक हो गया. हम 22-23 (करोड़) रुपए तक बढ़ाने के लिए तैयार थे.’

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को खरीदने की कोशिश की, लेकिन बढ़ती कीमत के चलते ऐसा नहीं कर सकी. इसके बाद टीम ने केएल राहुल को खरीदा. केएल राहुल अगले सीजन में टीम की कप्तानी करते भी दिख सकते हैं. हालांकि, पार्थ जिंदल ने साफ किया कि अभी कप्तानी के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है.

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल (रीटेन प्लेयर), मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, टी. नटराजन, मुकेश कुमार, दर्शन नालकांडे, वी. निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी.

Tags: Delhi Capitals, Indian premier league, IPL Auction, KL Rahul, Rishabh Pant

FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 15:02 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj