Javed Akhtar announced for Amitabh Bachchans Don This film will never work but then a Tabela and paan changed the destiny qdps | ‘ये कभी नहीं चलेगी’ अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ को देख बोले जावेद अख्तर, फिर 1 तबेले ने पलट दी पूरी कहानी

Last Updated:November 05, 2025, 11:07 IST
अमिताभ बच्चन और जीनत अमान स्टारर 1978 की फिल्म ‘डॉन’ उस दौर की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. लेकिन इस फिल्म का रफ-कट देखते ही अपनी ही फिल्म को देखकर जावेद अख्तर ने कह दिया था, ‘ये कभी नहीं चलेगी…’ लेकिन फिर एंट्री हुई किशोर कुमार के गाए और तबेले में फिल्माए उस गाने की, जिसने पूरी कहानी पलट कर रख दी.
बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन, यानी अमिताभ बच्चन को 1978 में आई फिल्म ‘डॉन’ ने एक दमदार अंदाज में पर्दे पर उतारा था. लेखक सलीम-जावेद की जोड़ी ने जब ‘डॉन’ लिखी तो वो इस फिल्म के सुपरहिट होने की तस्दीक दे रहे थे. लेकिन जब उन्होंने अपनी ही फिल्म का पहला रफ-कट देखा तो खुद ही कह बैठे, ‘ये फिल्म कभी नहीं चलेगी. इसमें बड़ी गड़बड़ है…’ जावेद अख्तर की ये भविष्यवाणी सुन हर कोई हैरान रह गया. प्रोड्यूसर के तो हाथ-पैर फूल गए कि आखिर अब क्या होगा? लेकिन फिर एक ‘तबेले’ में फिल्माए गए गाने ने इस फिल्म की ऐसी किस्मत पलटी कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. चलिए बताते हैं उस गाने का मजेदार किस्सा.
Deepika Sharma
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 05, 2025, 11:07 IST
homeentertainment
‘ये कभी नहीं चलेगी’ अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ को देख बोले जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने कहा, ‘ये पिक्चर कभी नहीं चलेगी’
निर्देशक चंद्रा भरौत की इस फिल्म का म्यूजिक दिया था संगीतकार जोड़ी कल्याण-आनंद ने. गीतकार अंजान के बेटे और आगे चलकर खुद बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार बने समीर अपने एक इंटरव्यू में पिता से जुड़े इस किस्से का जिक्र करते हैं. समीर बताते हैं, ‘जब पिक्चर कंप्लीट हो गई और फिल्म के लेखक जावेद-सलीम को रफ कट दिखया गया तो, जावेद अख्तर ने कहा, ‘ये पिक्चर कभी नहीं चलेगी. इसमें गड़बड़ है कि सेकंड हाफ बेहद ड्राई है. सेकंड हाफ में केवल एक्शन-एक्शन चल रहा है. इसमें कुछ एंटरटेनमेंट चाहिए.’ जावेद अख्तर ने सलाह दी कि गीतकार अंजान से एक गाना लिखवाइए. लेकिन कल्याण जी ने कहा, ‘बेचारा नरिमा ईरानी (फिल्म के प्रोड्यूसर और सिनेमेटोग्राफर) मुश्किल से तो फिल्म बना पा रहा है. लेकिन जावेद अख्तर जिद पर अड़ गए कि वो बिना सेंकड हाफ के सुधरे फिल्म को रिलीज ही नहीं होने देंगे.
‘खइके पान बनारस वाला…’
इसके बाद गीतकार अंदाज ने गाना लिखा, ‘खइके पान बनारस वाला…’ पर इस गाने को सुनने के बाद संगीतकार कल्याणजी ने इस गाने को बनाने से ही इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘यहां मुंबई में ये बनारस, पान-वान जैसा गाना कौन सुनेगा…’ तब जावेद अख्तर ने कहा, ‘कल्याण जी भाई आप मेरी बात मानो, ये इस सदी का सबसे बड़ा हिंट गाना साबित होगा. आप इसे जरूर फिल्माओ, लेकिन कल्याणजी नहीं मानें. पर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इस संगीतकार जोड़ी के आनंद भाई ने मौका पाते ही गाने की तैयारी शुरू कर दी. किसी तरह एक ही दिन में म्यूजिशन जुटाए गए और किशोर कुमार को गाने के लिए बुलाया गया.

चकाचक शब्द सुनते ही बिदक गए किशोर कुमार
समीर अंजान बताते हैं, ‘किशोर कुमार आए पर जैसे ही उन्होंने गाने का पहला शेर सुना, ‘भंग का रंग चढ़ा हो चका चक…’ तो चकाचक शब्द सुनते ही उन्होंने गाना गाने से मना कर दिया. वो बोले, ‘यार अंजान ये कैसे-कैसे शब्द लिखता है रे तू.’ फिर वो इस बात पर अड़ गए कि ‘मैं खइके नहीं बोलूंगा, खाके पान बनारस बोलूंगा..’ फिर लेखक अंजान ने उन्हें काफी समझाया और तब जाकर वो तैयार हुए. उनके लिए पान लाया गया, पीकदान लाया गया और जब उन्होंने गाना शुरू किया, आप यकीन मानिए 1 टेक में वो गाना ओके हो गया. एक बंगाली गायक ने जिस खूबसूरती से ये यूपी वाला गाना गाया है, वो देख हर कोई हैरान था.’
तबेले में रच गया इतिहास
गाना तो तैयार था पर अब इसे फिल्माना था. अमिताभ बच्चन बस एक दिन का समय दे सकते थे. पर दिक्कत थी, यूपी जैसी लोकेशन कहां से लाएं. तब तय हुआ कि ये गाना मुंबई के जोगेश्वरी इलाके के तबेले में शूट किया जाए. अमिताभ बच्चन और जीनत अमान को जोगेश्वरी के तबेले में ले जाया गया और ये गाना महज 3 घंटे में पूरा शूट कर लिया गया. ‘डॉन’ फिल्म के इस गाने ने सफलता का इतिहास रच दिया.
खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें
login



